Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रभारी मंत्री के सामने उठा शहर की गायब होती हरियाली का मुद्दा

एक्टिव सिटीजन टीम ने गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय में प्रदेश के आबकारी व जिला प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह से मिलकर शहर की मूलभूत समस्याओं से अगवत कराया और उद्योग बंधु की तर्ज पर नागरिक बंधु की बैठक

प्रभारी मंत्री के सामने उठा शहर की गायब होती हरियाली का मुद्दा
X

ग्रेटर नोएडा। एक्टिव सिटीजन टीम ने गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय में प्रदेश के आबकारी व जिला प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह से मिलकर शहर की मूलभूत समस्याओं से अगवत कराया और उद्योग बंधु की तर्ज पर नागरिक बंधु की बैठक हर माह करने की मांग रखी।

जिसमें जिला प्रशासन, प्राधिकरण व पुलिस के अधिकारी मौजूद हो। इससे शहर की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। नौ सूत्रीय मांगों के ज्ञापन में एक्टिव सिटीजन टीम ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विश्व के आधुकितम एवं सुव्यवस्थित शहर के रूप में जाना जाता है। जेवर में एयरपोर्ट के निर्माण के साथ इसकी महत्वता और भी बढ़ जाएगी। भविष्य में भी शहर इसी प्रकार से बना रहे इसके लिए नित प्रतदिन प्रयास की आवश्यकता है जो की प्राधिकरण, प्रशासन, पुलिस व शहर के निवासियों के सक्रिय प्रयास संभव हो पाएगा। परी चौक यातायात का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है और आज के समय में ही जाम की समस्या शुरू हो चुकी है।

यहां पर फ्लाईओवर या अंडरपास के निर्माण की कार्ययोजना अभी से बनाई जानी चाहिए। स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन का सृजन भी एक महत्वपूर्ण अंग है और इस दिशा में विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करके योजना बनाई जानी चाहिए। शहर में अतिक्रमण बहुत तेज गति से बढ़ता जा रहा है जिससे यातयात के साथ साथ शहर की हरियाली एवं खूबसूरती खराब होती जा रही है।

प्राधिकरण की तरफ से अतिक्रमण को जीरो टॉलरेंस की परिधि में लाना चाहिए और स्थानीय पुलिस पर जिम्मेदारी दी जाए की कोई भी कही भी मार्गों पर अवैध अतिक्रमण न करे। इस दिशा में सख्त कदम इस दिशा में उठाये जाने चाहिए। पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट की देखरेख बिल्कुल नगण्य है जिसके अभाव में इनकी हालत खराब होती जा रही है। काफी धन खर्च करके इनको बनाया गया लेकिन उपेक्षा की वजह से पर्यावरण एवं धन दोनों की हानि हो रही है।

नॉलेज पार्क एवं जगत फार्म के बीच में एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण अतिआवश्यक है जिससे हजारो छात्रों की सुरक्षा संभव होगी। अभी सड़क पार करते समय सदैव दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। जगत फार्म मार्किट में आधिकारिक पार्किंग की व्यवस्था का निवेदन प्राधिकरण से है क्यूंकि शहर की बड़ी मार्किट होने की वजह से काफी संख्या में और जाम का शिकार होते है।

शहर के प्रमुख चौराहे पर शौचालय की व्यवस्था बनाई जानी चाहिए जिससे स्वच्छ भारत की परिकल्पना में योगदान हो सके। विगत चार वर्षों से विश्वभारती चौराहे पर गोलचक्कर बनाने की मांग नागरिकों द्वारा उठाई जा रही है क्यूंकि डिजाइन में खामी की वजह से रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती है। इस पर तत्काल काम प्राधिकरण को शुरू करवाना चाहिए। इस दौरान सरदार मनजीत सिंह, आलोक सिंह, हरेन्द्र भाटी, आशिश शर्मा, योगेश भाटी, राहुल नम्बरदार, संदीप भाटी ओम रायजादा, राहुल नरौली, अमित चौधरी, धीरज आदि लोग मौजूद थे।

ग्रेटर नोएडा, 7 अप्रैल (देशबन्धु)। एक्टिव सिटीजन टीम ने गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय में प्रदेश के आबकारी व जिला प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह से मिलकर शहर की मूलभूत समस्याओं से अगवत कराया और उद्योग बंधु की तर्ज पर नागरिक बंधु की बैठक हर माह करने की मांग रखी। जिसमें जिला प्रशासन, प्राधिकरण व पुलिस के अधिकारी मौजूद हो। इससे शहर की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। नौ सूत्रीय मांगों के ज्ञापन में एक्टिव सिटीजन टीम ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विश्व के आधुकितम एवं सुव्यवस्थित शहर के रूप में जाना जाता है। जेवर में एयरपोर्ट के निर्माण के साथ इसकी महत्वता और भी बढ़ जाएगी। भविष्य में भी शहर इसी प्रकार से बना रहे इसके लिए नित प्रतदिन प्रयास की आवश्यकता है जो की प्राधिकरण, प्रशासन, पुलिस व शहर के निवासियों के सक्रिय प्रयास संभव हो पाएगा। परी चौक यातायात का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है और आज के समय में ही जाम की समस्या शुरू हो चुकी है। यहां पर फ्लाईओवर या अंडरपास के निर्माण की कार्ययोजना अभी से बनाई जानी चाहिए। स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन का सृजन भी एक महत्वपूर्ण अंग है और इस दिशा में विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करके योजना बनाई जानी चाहिए। शहर में अतिक्रमण बहुत तेज गति से बढ़ता जा रहा है जिससे यातयात के साथ साथ शहर की हरियाली एवं खूबसूरती खराब होती जा रही है। प्राधिकरण की तरफ से अतिक्रमण को जीरो टॉलरेंस की परिधि में लाना चाहिए और स्थानीय पुलिस पर जिम्मेदारी दी जाए की कोई भी कही भी मार्गों पर अवैध अतिक्रमण न करे। इस दिशा में सख्त कदम इस दिशा में उठाये जाने चाहिए। पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट की देखरेख बिल्कुल नगण्य है जिसके अभाव में इनकी हालत खराब होती जा रही है। काफी धन खर्च करके इनको बनाया गया लेकिन उपेक्षा की वजह से पर्यावरण एवं धन दोनों की हानि हो रही है।

नॉलेज पार्क एवं जगत फार्म के बीच में एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण अतिआवश्यक है जिससे हजारो छात्रों की सुरक्षा संभव होगी। अभी सड़क पार करते समय सदैव दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। जगत फार्म मार्किट में आधिकारिक पार्किंग की व्यवस्था का निवेदन प्राधिकरण से है क्यूंकि शहर की बड़ी मार्किट होने की वजह से काफी संख्या में और जाम का शिकार होते है। शहर के प्रमुख चौराहे पर शौचालय की व्यवस्था बनाई जानी चाहिए जिससे स्वच्छ भारत की परिकल्पना में योगदान हो सके। विगत चार वर्षों से विश्वभारती चौराहे पर गोलचक्कर बनाने की मांग नागरिकों द्वारा उठाई जा रही है क्यूंकि डिजाइन में खामी की वजह से रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती है। इस पर तत्काल काम प्राधिकरण को शुरू करवाना चाहिए। इस दौरान सरदार मनजीत सिंह, आलोक सिंह, हरेन्द्र भाटी, आशिश शर्मा, योगेश भाटी, राहुल नम्बरदार, संदीप भाटी ओम रायजादा, राहुल नरौली, अमित चौधरी, धीरज आदि लोग मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it