राज्यसभा में गन्ना किसानों के बकाये का मुद्दा उठा
राज्यसभा में शुक्रवार को किसानों के चीनी मिलों पर गन्ना मूल्य के बकाये का मुद्दा उठा और चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी ।

नयी दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को किसानों के चीनी मिलों पर गन्ना मूल्य के बकाये का मुद्दा उठा और चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी ।
भारतीय जनता पार्टी के विजयपाल सिंह तोमर ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि देश के चीनी मिलों पर किसानों का 19500 करोड़ रुपये बकाया है । अकेले उत्तर प्रदेश में 9500 करोड़ रुपया बकाया है । किसानों को गन्ना के आपूर्ति के 14 दिनों के अंदर राशि के भुगतान का प्रावधान है लेकिन कई मिल पिछले दो साल से गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कई बार किसान बकाये के कारण आत्महत्या तक कर लेते हैं ।
श्री तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने चीनी मिलों की परेशानी को दूर करने के लिए कई कदम उठाये हैं और चीनी का बफर स्टाक बनाया गया है । चीनी मिलों को एथनाल के उत्पादन के लिए सस्ते दर पर रिण दिये गये हैं । उत्तर भारत में कई स्थानों पर ओले गिरे हैं जिससे किसानों को नुकसान हुआ है ।
उन्होंने बकाया नहीं देने वाले चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।


