कृषि कानून का मसला पूरे देश के किसानों का है: राजविन्दर कौर
आम आदमी पार्टी (आप) के ज़िला जालंधर के प्रधान राजविन्दर कौर ने मंगलवार को कहा है कि कृषि कानून का मसला किसी एक राजनैतिक, धार्मिक या राज्य के एक वर्ग का नहीं है, बल्कि पूरे देश के किसानों का है

जालंधर। आम आदमी पार्टी (आप) के ज़िला जालंधर के प्रधान राजविन्दर कौर ने मंगलवार को कहा है कि कृषि कानून का मसला किसी एक राजनैतिक, धार्मिक या राज्य के एक वर्ग का नहीं है, बल्कि पूरे देश के किसानों का है, जो अपने साथ साथ अपने कृषि प्रधान देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
राजविन्दर कौर ने कहा कि मामले को लंबा खींचना मोदी सरकार को उलट पड़ सकता है इसलिए उन्हे चाहिए कि वह मामले का तुरंत निपटारा करें। उन्होने कहा कि कई प्रकार के अपवित्र गठजोड किसान आंदोलन को ले कर जितने डरे हुए हैं, वह कोशिशें कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार इस आंदोलन को कमज़ोर और ख़त्म किया जाये।
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने सभी आंदोलनकारी किसानों को जेलों में बंद करने का साजिश रची थी जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने पानी फेर दिया।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाकर या तुरंत अध्यादेश जारी कर काले कृषि कानूनों को रद्द करे और एमएसपी पर सभी फसलों की ख़रीद को कानूनी गारंटी दे।


