Top
Begin typing your search above and press return to search.

पानी में डूबोकर की थी मासूम बच्ची की हत्या

कर्ज में डूबे दंपत्ति ने अपने ही छोटे भाई की 5 वर्षीय बेटी की हत्या कर प्राकृतिक आपदा से मौत बताने का कुत्सित प्रयास किया

पानी में डूबोकर की थी मासूम बच्ची की हत्या
X

जांजगीर। कर्ज में डूबे दंपत्ति ने अपने ही छोटे भाई की 5 वर्षीय बेटी की हत्या कर प्राकृतिक आपदा से मौत बताने का कुत्सित प्रयास किया। मामले की विवेचना में जुटी पामगढ़ पुलिस ने आखिरकार बच्ची की मौत से पर्दा उठाते हुये आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि 5 वर्षीय कु.निशा यादव रसोटा का शव 13 नवंबर को गेंदराम यादव के घर से लगे छोटे गड्ढ़े की कीचड़ युक्त पानी से संदिग्ध परिस्थितियों बरामद हुआ था।

इस मामले में मृतिका के परिजनों व गांव वालों द्वारा निशा की गुम होने की सूचना पामगढ़ थाना में दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा पतासाजी किये जाने पर बालिका का शव बरामद किया गया था, इस मामले में जांच के लिए डाग स्क्वाड का भी सहारा लिया गया था,वहीं मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने सूक्ष्म जांच के आदेश दिये थे। जांच के दौरान मृतिका के साथ खेल रहे उसके बड़े भाई अजय यादव 6 वर्ष से पुलिस द्वारा सिविल कपड़ों में गवाहों के समक्ष संवेदनशीलतापूर्वक पूछताछ की गई, तब उन्होंने बताया कि घटना दिनांक को मृतका निशा यादव के बड़े पिता गेंदराम यादव एवं बड़ी मां अमरीका बाई द्वारा मिलकर निशा को घर के मुरूम युक्त ऑगन में पटककर मारपीट की गई एवं उसके चिल्लाने पर उसके मुंह को हाथ से दबाकर घर से लगे छोटे गड्ढ़े के कीचड़ युक्त पानी में फेंककर पैरों से गेंंदराम द्वारा मृतका के मुंह को दबा दिया गया।

परिजन एवं स्वतंत्र गवाहों से निशा यादव की हत्या के बारे में पुलिस को जो बताया उसके अनुसार गेंदराम यादव दोनों परिवार का मुखिया है और कई लोगों से उधारी ले रखा है, जो प्राकृतिक दुर्घटना में मिलने वाले मुआवजा राशि के लालच में आकर घटना दिनांक 13 नवंबर को निशा की हत्या पानी में डुबाकर कर दिया गया था, जिसके संबंध में जानकारी अजय यादव द्वारा मृतका के पिता चंदराम व उसकी मां फेकनबाई को भी दिया गया था, किन्तु डर के कारण कोई बयान नहीं दे रहा था।

आरोपियों के स्वीकारोक्ती के पश्चात आज उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। वहीं यह गिरफ्तारी कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय जांजगीर निकोलस खलखों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विवेक पाटले, सउनि मरकाम, आरक्षक रूद्र, विजय पटेल, नारायण, निलिमा सिंह, मालती लहरे की टीम द्वारा की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it