प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए इंफ्रास्ट्रक्च र से दिल्ली दुनिया में सर्वश्रेष्ठ राजधानी बनेगी : अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री ने आज दिल्ली के तुगलकाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बनाये गए इंफ्रास्ट्रक्च र के साथ दिल्ली में एमसीडी एक ऐसा इकोसिस्टम खड़ा करने में सफल होगी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री ने आज दिल्ली के तुगलकाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बनाये गए इंफ्रास्ट्रक्च र के साथ दिल्ली में एमसीडी एक ऐसा इकोसिस्टम खड़ा करने में सफल होगी, जिससे दिल्ली दुनिया में सर्वश्रेष्ठ राजधानी बन जायेगी।
अमित शाह ने कहा कि एमसीडी ने दिल्ली में कई फ्लाईओवर, रोड, टनल, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, 150 टनस्क्रैप से पार्क बनाकर कचरे को कंचन में तब्दील किया है। उन्होंने कहा कि एलईडी की सोलर पावर के लिए भी मोदी सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा 2025 से पहले दिल्ली के दैनिक कचरे के निस्तारण की व्यवस्था एमसीडी के माध्यम से हो जाएगी, जिससे ये कचरे के पहाड़ नजर नहीं आएंगे और दिल्ली और सुंदर बनेगी।
अमित शाह ने बताया कि अगस्त, 2025 तक नरेला में 3 हजार मीट्रिक टन वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के निर्माण की शुरूआत हो चुकी है। इस संयंत्र के अलावा ओखला में 300 मीट्रिक टन का बायो सीएनजी प्लांट, 200 मीट्रिक टन प्रतिदिन वाले 3 बायो गैस प्लांट और 175 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाली 8 मेटल रिकवरी सुविधाएं शुरू होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली को कूड़ारहित बनाने का जो काम प्रधानमंत्री ने दिल्ली नगर निगम को दिया था, वो जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले महात्मा गांधी ने भारत को स्वच्छता का संदेश दिया था, लेकिन 70 सालों तक सभी लोगों ने महात्मा के इस संदेश को भुला दिया।
अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन हिस्सों में शहरी विकास नीति को बांटा है। पहला शहरों को आधुनिक बनाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन, ई-गवर्नेंस, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों का जाल खड़ा करना। दूसरा, शहरों में भौतिक बुनियादी ढांचे का कायाकल्प करके उन्हें आधुनिक बनाने के लिए अमृत मिशन, रेरा कानून, 25 से अधिक शहरों में मेट्रो का नेटवर्क खड़ा करना और इलेक्ट्रिक बसें देना। तीसरा, शहरों को स्वच्छ बनाना जिससे शहरों में रहने वाले सभी लोगों, विशेषकर झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वालों, के स्वास्थ्य को इसका फायदा पहुंचे।
गौरतलब है कि दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर अब रास्ता साफ हो गया है। आने वाले कुछ ही दिनों में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। यही वजह की दिल्ली में अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।


