Begin typing your search above and press return to search.
बालिकाओं को बैंक कार्य, की दी गई जानकारी
शासकीय उच्च, माध्य,विद्यालय ग्राम टंडवा में रूम टू रीड़ बालिका शिक्षा द्वारा 181 बालिकाओं 6 वी, 7वी व 8 वी की छात्राओं को शामिल किया गया है

तिल्दा नेवरा। शासकीय उच्च, माध्य,विद्यालय ग्राम टंडवा में रूम टू रीड़ बालिका शिक्षा द्वारा 181 बालिकाओं 6 वी, 7वी व 8 वी की छात्राओं को शामिल किया गया है।
जिन्हें जीवन कौशल व मेंटरिंग सत्र के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है। मेंटरिंग के अंतर्गत 8वी क्लास की 78 बालिकाओं को भारतीय स्टेट बैंक के संदर्भ व्यक्ति के रूप में सुनील तिवारी के द्वारा बालिकाओं को बैंक के कार्य, खाता खोलना, खाते का प्रकार, योजनायें, व ऑन लाइन बैंकिंग आदि जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में टंडवा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाये व रूम टू रीड़ बालिका शिक्षा कार्यक्रम के श्रीमती यामिनी साहू, व संतोषी यादव उपस्थित थे।
Next Story


