कार्यशाला में छात्रों को मार्केटिंग की तकनीकी की दी जानकारी
गलगोटिया एजुकेशन इंस्टीट्यूट और आईआईटी रूड़की के इंटरप्रिनियोर सेल के द्वारा संयुक्त रूप से स्टार्टअप इग्नाईट की कार्यशाला का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया एजुकेशन इंस्टीट्यूट और आईआईटी रूड़की के इंटरप्रिनियोर सेल के द्वारा संयुक्त रूप से स्टार्टअप इग्नाईट की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में एसआर. मुस्तफा आईआईएम लखनऊ के वाइस प्रेजिडेंट शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इंक्यूवेशन विभाग के डीन डॉ. एसके. वर्मा ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला।
इस कार्यशाला में पूरे एनसीआर से विभिन्न कॉलेजों के लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। इस स्टार्ट-अप कार्यशाला के द्वारा छात्रों को बिजनेस प्रोजेक्ट की तैयारी से लेकर उनके मार्केटिंग तक की सारी तकनिकी जानकारी के बारे में बताया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों को स्वरोजगार स्थापित करने तथा (उदमियता सशक्तीकरण) उदमता, जागरूकता से अवगत कराना था।
कस्टमर डिस्कवरी, कस्टमर वेलीडेशन, क्रिएशन और स्केल की जानकारी छात्रों को दी। संगोष्ठी में छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए जानकारी प्राप्त की। स्टार्ट-अप के दौरान डॉ. विष्णु शर्मा डीन सीएस आईटी डॉ. प्रवीण मदुरई डीन ईआई आईसी डॉ. विपिन कुमार डीन अप्लायड सांइस आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।


