'द इन्क्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण में काजोल ने दी आवाज
अभिनेत्री काजोल ने डिज्नी डॉट पिक्सर्स की 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण के लिए हेलेन पार, इलास्टीगर्ल के चरित्र को अपनी आवाज दी

मुंबई। अभिनेत्री काजोल ने डिज्नी डॉट पिक्सर्स की 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण के लिए हेलेन पार, इलास्टीगर्ल के चरित्र को अपनी आवाज दी है।

काजोल ने एक बयान में बताया, "द इनक्रेडिबल्स 2' हमारे जैसे ही एक परिवार की गर्मजोशी भरी कहानी पेश करती है। लेकिन फिर भी वे अलग हैं। कहानी में कई ऐसे क्षण थे जिनसे मैंने खुद को जुड़ा पाया और मुझे पता था कि मुझे इसमें मजा आएगा।"
Just wait and watch! pic.twitter.com/2a4fFhHMIf
— Kajol (@KajolAtUN) May 29, 2018
यह सीक्वल फिल्म 2004 में आई फिल्म का संस्करण है जिसमें क्रैग टी. नेल्सन ने बॉब पार के चरित्र, होली हंटर ने इलास्टीगर्ल के चरित्र और सैमुएल एल. जैकसन ने फ्रोजोन के चरित्र की आवाज दी है। ब्रैड बर्ड जो फिल्म में फैशन डिजाइनर एडना मोड के चरित्र को आवाज दे रहे हैं, वह फिल्म के निर्देशक भी हैं।
काजोल ने कहा, "मैं सुपरपावर से लैस इस परिवार का हिस्सा बनकर वास्तव में उत्साहित हूं और मैंने इस मजेदार फिल्म में अपने विशेष तरीके से योगदान दिया है।"
फिल्म भारत में 22 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।


