गुरुग्राम में स्कूल बस पर पथराव की घटना चिंताजनक: राम बिलास
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के गुरुग्राम में स्कूल बस पर पथराव की घटना को चिंताजनक बताया है।

चंडीगढ। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के गुरुग्राम में स्कूल बस पर पथराव की घटना को चिंताजनक बताया है।
It is a worrying incident,and I am sure there will be a solution to this whole issue today. Hume aisi ghatna ka andesha nahi tha: Ram Bilas Sharma,Haryana Minister on school bus attacked by vandals in #Gurugram #Padmaavat pic.twitter.com/8Mi2q2h3Uj
— ANI (@ANI) January 25, 2018
शर्मा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह घटना चिंतितत करने वाली है। मुझे विश्वास है कि इस पूरे विवाद का आज कोई समाधान निकल आयेगा। उन्होंने कहा हमें ऐसी घटना का अंदेशा नहीं था।
गौरतलब है कि पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे करणी सेना के समर्थकों ने कल गुरुग्राम स्थित जी डी गोयनका स्कूल की बस पर पथराव किया था। उस समय बस में बच्चे बैठे थे। हालांकि पथराव में किसी बच्चे को चोट नहीं लगी।
पथराव के समय बस में मौजूद एक शिक्षिका ने बताया कि पथराव के दौरान उन्होंने बच्चों को नीचे बैठा दिया था।
राज्य पुलिस ने बस पर पथराव करने के सिलसिले में कल ही 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों को आज अदालत के सामने पेश किया जायेगा।


