दुनिया में छायी मंदी का असर भारत पर पड़ना लाजमी : रिजजू
केन्द्रीय खेलकूद एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार किरन रिजजू ने रविवार को कहा कि पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है और इसका प्रभाव भारत में पड़ना लाजमी है

मथुरा। केन्द्रीय खेलकूद एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार किरन रिजजू ने रविवार को कहा कि पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है और इसका प्रभाव भारत में पड़ना लाजमी है।
श्री रिजजू ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुनिया में छायी मंदी के कारण निर्यात का माल बिक नही पा रहा है लेकिन इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने जैसे कदम उठाए हैं जो आज तक किसी भी दल की सरकार ने नही उठाए हैं। न केवल गरीबों के प्रयोग वाले माल पर जीएसटी घटा दी गई है बल्कि मेक इण्डिया प्रोडक्ट पर भी जीएसटी घटा दी गई है । इसी प्रकार आयकर में छूट देने के साथ जो अन्य कदम उठाए गए हैं उनका अच्छा असर भविष्य में देखने को मिलेगा।
कश्मीर से 370 (35ए) हटाने को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर में वे लोग ही नाखुश हैं जो होटल, रियल स्टेट, ट्रांसपोर्ट आदि का व्यापार कर रहे थे तथा जिन पर उनका एकाधिकार था। हकीकत यह है कि एक सामान्य कश्मीरी इससे बेहद खुश है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है उसकी विचारधारा तथा इमरान की विचारधारा यदि मेल खाती है तो वे इसमें क्या कर सकते हैं।
पाक अधिकृत कश्मीर पर कब्जे के प्रयास के बारे में श्री रिजजू ने कहा कि पहले सरकार कश्मीर की स्थिति को बेहतर करना चाहती हैं। एकदम से जम्प करना ठीक नही है। उन्होंने कहा कि पीओके, बलूचिस्तान एवं अकसाई चीन भारत के अभिन्न अंग हैं तथा इन्हें नक्शे में दिखाया गया है।
उन्होने बताया कि ओलम्पिक खेलों में भारत के बेहतर प्रदर्शन के लिए ही उन्होंने न केवल एवार्ड की संख्या बढ़ा दी है बल्कि उनका दायरा भी बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से क्रिकेट आदि की सीरीज खेलने का जहां तक सवाल है यह संवेदनशील मामला है तथा इस पर सरकार सोंच विचार कर निर्णय लेती है लेकिन ओलम्पिक खेलों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही पड़ेगा क्योंकि ऐसा ओलम्पिक खेलों का नियम है।


