Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल में भी दिखा ट्रकों के देशव्यापी हड़ताल का असर
हिमाचल प्रदेश में ट्रक चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को दिनभर के लिए हड़ताल पर चले गए

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ट्रक चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को दिनभर के लिए हड़ताल पर चले गए।
ट्रंक चालकों की मांगों में जीएसटी दर में संशोधन और डीजल कीमतों के दैनिक संशोधन की व्यवस्था समाप्त करने की मांगें शामिल थीं। ट्रक संचालकों के संघ के प्रवक्ता राम किशन शर्मा ने आईएएनएस को बताया, "हम राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर दिनभर के हड़ताल पर हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि 1,200 से अधिक ट्रक संचालक इस हड़ताल में शामिल हैं।
सोलन जिले के दर्लाघाट में स्थित अंबुजा सीमेंट की एक इकाई के अधिकारी ने बताया कि हड़ताल के कारण यहां कंपनी की दो इकाइयों में सामान्य उत्पादन प्रभावित हुआ है।
इसी तरह, सोलन जिले में स्थित जयप्रकाश एसोसिएट्स की सहायक कंपनी जेपी हिमाचल सीमेंट में भी उत्पादन प्रभावित हुआ है।
Next Story


