एटीके के प्रदर्शन पर असर कोचिंग स्टाफ में बदलाव के कारण पड़ा: सौरव गांगुली
दो बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब अपने नाम कर चुके एटीके के सह-मालिक सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि इस सत्र में टीम के लचर प्रदर्शन का कारण टीम के काचिंग स्टाफ में हुए बदलाव हैं

कोलकाता। दो बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब अपने नाम कर चुके एटीके के सह-मालिक सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि इस सत्र में टीम के लचर प्रदर्शन का कारण टीम के कोचिंग स्टाफ में हुए बदलाव हैं। गांगुली ने कहा कि टीम सही संयोजन बनाने में कामयाब नहीं हो पाई है।
एटीके ने इस सत्र में केवल तीन मैच जीते हैं और अभी वह अंकतालिका में आठवें पाएदान पर है। जमशेदपुर एफसी से हारने के बाद टीम तीन सत्रों में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई।
एटीके ने लीग में लगातार मिल रही हार के कारण अपने प्रमुख कोच इंग्लैंड के टेडी शेरिंगम को भी बर्खास्त कर दिया और तकनीकी निदेशक एशले वेस्टवुड को अंतरिम कोच नियुक्त किया।
गांगुली ने क्रिकेट इयर बुक की 20वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "हमारे पास एक नया कोच है और नया कोच अपने विचारों के साथ आता है। टीम नई थी और कोचिंग स्टाफ भी। पिछले दो वर्षो में हमारे पास स्पेन के कोच थे और स्पेन के कुछ खिलाड़ी भी। हमने तीन में से दो बार खिताब अपने नाम किया। आप हर बार खिताब नहीं जीत सकते, लेकिन हां हम अपने संयोजन को सही बना सकते हैं।"
पहले सत्र में एटीके ने कोच एंटोनियो हबास के मार्गदर्शन में पहला खिताब जीता था। वह 2016 पुणे एफसी चले गए और जोसे मोलिना को टीम को कोच बनाया गया जिन्होंने टीम को दूसरी बार खिताब दिलाया।
गांगुली ने कहा, "प्रबंधन में बदलाव होने से हमें कोई मदद नहीं मिली। मैं संजीव गोयनका (सह-मालिक) से बात करूंगा और सत्र के अंत में फैसला करुं गा।"
एटीके का सामना 3 फरवरी को अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे बेंगलुरु एफसी से होगा।


