शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर विकास कार्य मेंं डाल रहें बाधा
ग्राम पंचायत पीपरखार ख के आश्रित ग्र्राम टूटामारदी में ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर गांव के विकास कार्य मेंं बाधा डालने का मामला सामने आया हैं

दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत पीपरखारख के आश्रित ग्र्राम टूटामारदी में ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर गांव के विकास कार्य मेंं बाधा डालने का मामला सामने आया हैं। अवैध कब्जा से मना करने पर ग्रामवासियों के विरूद्ध झूठी शिकायत कर ग्रामवासियों को परेशान करने की शिकायत राजहरा थाना प्रभारी से की है।
विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरखार ख के आश्रित ग्राम टूटामारदी के महिला व पुरूष काफी संख्या मेंं एकत्र होकर राजहरा थाना पहुंचे । जहां उन्होने थाना परिसर मेें टीआई मनीष सिंह परिहार को अपनी समस्या बताई और ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही कराने का अनुरोध किया।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि वे ग्राम टूटामारदी,ग्राम पंचायत पीपरखार ख तहसील व विकासखण्ड डौण्डीलोहारा जिला बालोद के निवासी हैं। गांव के ही निवासी सीरू राम,मानसिंह,श्याम सिंह,प्रतिमा बाई,अमरिका बाई व बिसाय बाई के द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 252,रकबा 0.36 हेक्टेयर खसरा नंबर 204,रकबा 0.45 हेक्टेयर तथा खसरा नंबर 504,रकबा 0.60 हेक्टेयर शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती किया जा रहा है।
अवैध कब्जा की गई यह शासकीय भूमि ग्रामवासियों के लिए आवागमन का रास्ता धरसा व मरघट तथा तालाब निर्माण हेतु आरक्षित था। जिसमें अवैध कब्जा करने से मना करने पर उक्त कब्जा करने वालों के द्वारा ग्रामवासियों पर झूठा आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा है और छ.ग. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में भी ग्रामीणों के विरूद्ध झूठी शिकायत की गई है।
ज्ञापन में ग्राम टूटामारदी के ग्रामीणों ने उक्त शिकायत की जांच कर कर उचित कार्यवाही करते हुए ग्रामवासियों की इस समस्या का निदान करने का अनुरोध किया है। साथ ही इस ज्ञापन की प्रतिलिपि नगर पुलिस अधीक्षक,जिला पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी डौण्डीलोहारा को भी प्रेषित की गई है।


