मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी जीवित को मृत बताया
जिले के सभी विधानसभा में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आई है
बिलासपुर। जिले के सभी विधानसभा में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आई है। नाम में गड़बड़ी के अलावा बिलासपुर व बिल्हा विधानसभा के ऐसे मतदाताओं को मृत बताकर नाम विलोपित कर दिया गया है जो वर्तमान में अपने वार्डों निवासरत है। अनेक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है और उन्हें मृत बता दिया गया है। बीएलओ तथा मतदाता सूची कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों ने एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग बूथ में कर दिए। जबकि एक ही परिवार के सदस्य एक ही बूथ में मतदाता रहेंगे। सोमवार को कांग्रे्रसजन मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर फिर से जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने पहुंचेंगे।
कांग्रेस पार्षद दल के नेता शेख नजरूद्दीन के वार्ड में गड़बड़ी सामने आई है। यही तालापारा बूथ नंबर 96 में रहने वाले अब्दुल वहीद उम्र 27 साल तैयबा चौक को मृत बता दिया। तालापारा के ही बूथ क्रमांक 96 की मतदाता सूची में मो.हुसैन पिता अब्दुल उम्र 26 साल को मृत बताया दिया। मो.सफीक पिता मो.स्माईल उम्र 39 साल, अत्तारउद्दीन उस्मानिया पिता मो.सिराज उम्र 29, हकीम खान पिता अकबर खान उम्र 54 साल सहित अनेक मतदाताओं को मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया गया है। बीएलओ का कहना है कि मकान नंबर के हिसाब से मतदाताओं के नाम हमने जारी किया था। बीएलओ ने नाम नहीं कटवाए वे सब मतदाता सूची तैयार करने वाले कंपनी के लोगों की मिली भगत है। इस मामले में कांग्रेस ने जांच की मांग की है।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, रामशरण यादव समेत अनेक कांग्रेसजन आज जिलाधीश पी.दयानंद से मिलकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच की मांग की है। अटल श्रीवास्व का कहना है कि बिलासपुर विधानसभा समेत जिले के अधिकांश बूथों में मतदाता सूची में काफी गड़बड़ी उजागर हुई है। बिलासपुर विधानसभा से 40 हजार नाम कैसे विलोपित कर दिए गए। तालापारा में कांग्रेस नेता शेख नजरुद्दीन के वार्ड में मतदाता सूची के अवलोकन पर पता चला कि 10-15 मतदाताओं को मृत बताकर मतदाता सूची से नाम हटा दिया गया है। वहीं तालापारा तथा दूसरे बूथ में कई ऐसे मतदाताओं के नाम विलोपित किया गया जो एक ही वार्ड में दूसरी जगह में रह रहे हैं। जबकि भारत निर्वाचन आयोग निर्देश पर एक ही वार्ड में एक ही बूथ में रहने वाले मतदाताओं के नाम दूसरे बूथमें नहीं जोड़ें जाएंगे तथा एक ही परिवार के सभी सदस्यों के नाम अलग-अलग बूथ में नहीं होंगे लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी की गई जिले के सात विधानसभा के 2000 बूथकी मतदाता सूची में काफी गड़बड़ी उजागर हुई है। अटल श्रीवास्वत तथा रामशरण यादव का कहना है कि सुनियोजित तरीके से शहर के 40 हजार मतदाताओं के नाम काटे गए हैं जो कांग्रेस विचारधारा के हैं। जिलाधीश पी.दयानंद ने आज इस मामले में मतदाता सूची का अवलोकन एवं गड़बड़ी में सुधार कराने की बात कही है।


