जिसे घर में दिया सहारा, उसी ने परिवार के चिराग को मौत के घाट उतारा
वेस्ट दिल्ली के नत्थूपुरा में सात जनवरी से गायब बच्चे का शव घर के पास ही एक घर में मिला जहां बच्चे की हत्या कर शव को एक सूटकेस में रखा गया था

नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली के नत्थूपुरा में सात जनवरी से गायब बच्चे का शव घर के पास ही एक घर में मिला जहां बच्चे की हत्या कर शव को एक सूटकेस में रखा गया था। पुलिस ने आसपास के सभीघरों की तलाशी ली थी लेकिन स्वरूप नगर थाना पुलिस ने जिस घर में डेड बॉडी मिली उस घर की तलाशी नहीं ली थी।साथ ही पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें आरोपी पर कई दिन पहले ही शक हो गया था और पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी थी लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही से बच्चे की हत्या तो हुई उसके बाद बल्कि उसका शव भी करीबन 38 दिनों बाद बरामद हुआ।
हत्यारा पीड़ित परिवार का नजदीकी है जिसे बच्चा अपना चाचा मानता था और आरोपी दिल्ली में इसी परिवार के पास रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। जिस परिवार ने उसको दिल्ली में सहारा दिया, खाना दिया उसी परिवार के सात साल के बच्चे की हत्या के बाद समूचा परिवार बुरी तरह से टूट गया है।
फिलहाल पुलिस ने इस हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और इसमें कितने लोग शामिल थे और हत्या के कारण पर पूछताछ कर रही है।
दरअसल सात साल के आशीष को उसके मुंहबोले चाचा अवधेश ने सात जनवरी को बच्चे का घर के पास खेलते समय अपहरण कर लिया था। उसने बच्चे को साईकल दिलाने का लालच दिया और फिर बच्चे का अपहरण कर थोड़ी दूरी पर अपने किराए के कमरे में गला घोंट कर मार दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने पॉलीथिन में पैक करके कमरे में सूटकेस में रख दिया। इसने अपने कमरे में कुछ मरे हुए चूहे भी रखे हुए थे, जब पड़ोसियों को बदबू आती थी ये कहता था चूहा मरा हुआ है और अंदर से एक मरा चूहा लाकर भी दिखा दिया। शव से बदबू कम आए इसके लिए उसने न सिर्फ अच्छी पैकिंग की थी कई इत्र भी छिड़कता था।
अवधेश ने इलाके में और बच्चे के मां-बाप को बता रखा था ये सीबीआई में है और सबके बच्चों की नौकरी लगवा देगा और यूपीएससी के प्रयास कर चुका है।
पूछताछ से पता चला है कि अवधेश को किसी ने बताया किबच्चे के माता-पिता उसे गाली देते है तो इसी का बदला लेने के लिए गुस्से में उसने बच्चे को मार दिया। हालांकि उसकी 15 लाख फिरौती मांगने की योजना भी थी लेकिन शव को ठिकाने न लगा पाने के कारण वह योजना धरी रह गई।
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं और आरोपी से सख्ती से पूछताछ जारी है।


