दिल्ली पहुंचा कथित गौरक्षकों का आतंक, तीन को पीटा
राजधानी दिल्ली के कालका जी इलाके में कथित रूप से पशुओं की तस्करी तीन युवकों को कथित गौ-रक्षकों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कालका जी इलाके में कथित रूप से पशुओं की तस्करी तीन युवकों को कथित गौ-रक्षकों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों की पहचान रिजवान, आशू और कामिल के रूप में की गई है, तो वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ पशुओं के साथ र्दुव्यवहार करने की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, तो वहीं युवकों की पिटाई करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवकों के पास पशुओं के ट्रांसपोर्टेशनस संबंधित दस्तावेज थे।
शुरूआती छानबीन में युवकों पर हमला करने वाले अज्ञात आरोप केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के एनजीओ से संबंधित बताए जा रहे हैं, हालांकि एनजीओ की ओर से इस बारे में स्पष्टीकरण देकर मना कर दिया गया है।
पुलिस को गौरव गुप्ता नाम के एनिमल एक्टिविस्ट की ओर से मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कालकाजी थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। शिकायतकर्ता गौरव के भाई सौरभ ने बताया कि उसके एनजीओ की सहयोगी वदंना ने सबसे पहले भैंस से भरा हुआ ट्रक देखा था, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि उन्होंने युवकों की पिटाई किए जाने की बात से इंकार किया है।


