Begin typing your search above and press return to search.
भारत में 25 अगस्त को रिलीज होगी 'द हिटमैन्स बॉडीगार्ड'
मारधाड़ व हास्य से भरपूर हॉलीवुड फिल्म 'द हिटमैन्स बॉडीगार्ड' भारत में 25 अगस्त को रिलीज होगी
नई दिल्ली। मारधाड़ व हास्य से भरपूर हॉलीवुड फिल्म 'द हिटमैन्स बॉडीगार्ड' भारत में 25 अगस्त को रिलीज होगी। भारत में इस फिल्म को लेकर आ रहे एमवीपी एंटरटेनमेंट ने अपने बयान में कहा कि टॉम ओकोनोर द्वारा लिखी और पैट्रिक ह्यूजेस द्वारा निर्देशित 'द हिटमैन्स बॉडीगार्ड' देश में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में 1,000 स्क्रीनों पर रिलीज होगी।
फिल्म में रॉयन रेनॉल्ड्स और सैमुअल एल. जैक्सन जैसे कलाकार हैं। फिल्म की कहानी एक कठोर अंगरक्षक और शातिर हत्यारे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आमतौर पर अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आते हैं।
Next Story


