हैकरों ने महिला समेत दो लोगों के खाते से 12 हजार रुपए निकाले
सॉ टवेयर इंजीनियर सहित महिला के खाते में सेंध लगाकर हैकरों ने 12 हजार रुपए निकाल लिए

नोएडा। सॉ टवेयर इंजीनियर सहित महिला के खाते में सेंध लगाकर हैकरों ने 12 हजार रुपए निकाल लिए। जबकि पीड़ितों का डेबिट कार्ड उनके पास था। वहीं खाते से पैसे निकलने का मैसेज भी उनके मोबाइल फोन पर नहीं आया। पीड़ितों ने कोतवाली फेज थ्री पुलिस से मामले की शिकायत की है।
पुलिस के अनुसार शमा प्रवीन सेक्टर-63 के छिजारसी में रहती है। वह एक कंपनी में काम करती है। उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर को वह खाते से डेबिट कार्ड के जरिये एक हजार रुपए निकालने गई थी। लेकिन उनके खाते में पैसे कम होने के कारण पैसे नहीं निकले। उन्होंने सेक्टर-63 स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में जाकर पुछताछ की तो बैंककर्मी ने बताया कि डेबिट कार्ड से उनके खाते से 6500 रुपए निकाले गए है।
वहीं आदित्या सिंह सेक्टर-71 में रहते है। वह सेक्टर-63 की एक कंपनी में सॉ टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को एटीएम से पैसे निकालने गए तो उनके खाते से पैसे नहीं निकला। वह इंटरनेट बैंक के जरिये खाते का स्टेटमेंट निकाली तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 5500 रुपए निकाले गए है। उन्होंने अशांका जताई की डेबिट कार्ड क्लोन करके उनके खाते से पैसे निकाले गए है। एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है।


