Top
Begin typing your search above and press return to search.

घास-फूस की बैगा बस्ती वासियों को अब मिलेंगे प्रधानमंत्री योजना के पक्के आवास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबको आवास उपलब्ध कराने के निर्णय से जमीनी हकीकत किस तरह बदल रही है

घास-फूस की बैगा बस्ती वासियों को अब मिलेंगे प्रधानमंत्री योजना के पक्के आवास
X
  • ढोलपिट्टा में सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, गोठान और गार्डन भी बनेगा

राजनांदगांव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबको आवास उपलब्ध कराने के निर्णय से जमीनी हकीकत किस तरह बदल रही है इसका छोटा सा नजारा छुईखदान ब्लॉक में एक ऊँचे चट्टान में बसी बैगा बस्ती ढोलपिट्टा में दिखता है। इसका स्वरूप एक साल में पूरी तरह से बदला नजर आने लगा है। यहाँ घास-फूस की बसाहटों की जगह पक्के पीएम आवास तैयार हो गए हैं और जल्द ही बैगा परिवार इसमें प्रवेश करेंगे। इस बस्ती में 33 परिवार रहते हैं इनमें 23 के मकान पूरे हो चुके हैं और पाँच मकान निर्माणाधीन है।

पीएम आवास बनने से बैगा बस्ती पूरी तरह से बदली नजर आ रही है। कलेक्टर भीम सिंह गुरुवार को यहाँ पहुँचे और बैगा परिवारों से बात की। कलेक्टर ने कहा कि मकान का सपना पूरा होने के बाद उज्ज्वला योजना से सिलेंडर देंगे। दुनिया में होने वाली गतिविधियों के बारे में जान सकें, इसके लिए सभी परिवारों को रेडियो देंगे। बैगा परिवारों की 150 एकड़ पट्टे की भूमि में 10 बोर की सुविधा दी जाएगी। साथ ही कृषि कार्य के लिए अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ढोलपिट्टा ग्राम पंचायत देवपुराघाट का आश्रित गांव है।

आंगनबाड़ी 2 किमी दूर है। कलेक्टर ने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी की सुविधा यहाँ दी जाएगी। उन्होंने बैगा परिवारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी है। आप शिक्षित होकर कृषि संबंधी कार्य भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। कलेक्टर ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए इन्हें पशुधन विकास विभाग की योजनाओं का लाभ देने कहाए साथ ही मनरेगा से इनके लिए गोठान बनाने निर्देश दिए।

इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत चंदन कुमार ने बैगा महिलाओं को बताया कि उन्हें उज्ज्वला योजना से नि:शुल्क गैस कनेक्शन देंगे। बैगा महिलाओं ने कहा कि आप तो लगाकर चले जाएंगे, हमें इतनी जल्दी समझ नहीं आयेगा। इस पर सीईओ ने कहा कि यह माचीस जलाने से भी आसान है। हम सरपंच को सिखा देंगे। वो आपको तब तक सिखाएंगी जब तक आप खुद इसका उपयोग करना न सीख लें।
कलेक्टर और सीईओ बैगा परिवारों के बच्चों से मिले और उनसे हाथ मिलाया। उन्होंने देखा कि धूल की वजह से बच्चों को स्किन से संबंधित समस्या हो रही है। इस पर कलेक्टर ने यहाँ हेल्थ कैंप करने अधिकारियों को निर्देशित किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it