Begin typing your search above and press return to search.
राज्यपाल ने किया सुकुमार के गजल संग्रह ''तन्हाई" का विमोचन किया
राजभवन में राज्यपाल बलराम दास टंडन ने ग्राम चौबेबांधा के शायर जितेंद्र सुकुमार की गजल संग्रह तन्हाई का विमोचन किया

राजिम। राजभवन में राज्यपाल बलराम दास टंडन ने ग्राम चौबेबांधा के शायर जितेंद्र सुकुमार की गजल संग्रह तन्हाई का विमोचन किया। उन्होंने संग्रह को पढ़कर प्रसन्नता जाहिर की तथा सुकुमार को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर युवा कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल भी उपस्थित थे। जितेंद्र सुकुमार ने बताया कि गजल एक पुरानी विधा है, जिसका सीधा ताल्लुक जेहन से कम और दिल से ज्यादा है। श्री सुकुमार जी के पुस्तक विमोचन पर नगरवासी सहित उनके शुभचितंकों ने बधाई दी है।
Next Story


