पहले से खफा खिलाड़ियों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है सरकार : आप
आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने हरियाणा सरकार की खिलाड़ियों की आय में से हिस्सा मांगने वाली अधिसूचना को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने हरियाणा सरकार की खिलाड़ियों की आय में से हिस्सा मांगने वाली अधिसूचना को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार का यह कदम पहले से खफा खिलाड़ियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा कार्य है।

यह भी पढ़ें---हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए जारी किया नया फरमान, खिलाड़ियों ने जताई आपत्ति
हरियाणा सरकार की कुछ समय पहले जारी एक अधिसूचना के अनुसार खिलाड़ियों को पेशेवर खेलों और वाणिज्यिक विज्ञापनों से हाेने वाली कमाई का एक तिहाई हिस्सा हरियाणा प्रदेश खेल परिषद में जमा कराना होगा। अधिसूचना के अनुसार उन्हें पेशेवर खेलों अौर वाणिज्यिक विज्ञापनों में हिस्सा लेने के लिए ‘असाधारण छुट्टी‘ (बिना वेतन की छुट्टी) भी लेनी होगी। अधिसूचना हर उस खिलाड़ी पर लागू होगी जो हरियाणा के किसी भी विभाग में कार्यरत है।
जयहिंद ने आज यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि मनोहर लाल खट्टर सरकार खिलाड़ियों का अपमान करने के बाद उनके अब उनकी कमाई पर घात लगाये बैठी है।
जयहिंद ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अभी तक सिर्फ तीन खिलाड़ियों को नौकरी दे पाई है। आप नेता ने कहा कि अभी तक खिलाड़ियों को सम्मान के नाम पर दी जाने वाली राशि को घटाने, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने और इनामी राशि ना देने के बहाने बनाती रही सरकार की नजर अब खिलाड़ियों की कमाई पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का यह कदम पहले से ही अपमानित महसूस कर रहे खिलाड़ियों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।


