सरकार बच्चों को शिक्षा से वंचित कर उनका शोषण कर रही है - कांग्रेस
आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा -इस देश में ‘समान न्याय’ की नींव, समान शिक्षा के अधिकार पर टिकी हुई है। अगर हम बच्चों को समान शिक्षा नहीं दे सकते, तो हम देश में सामाजिक क्रांति नहीं ला सकते

नई दिल्ली। आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा -इस देश में ‘समान न्याय’ की नींव, समान शिक्षा के अधिकार पर टिकी हुई है। अगर हम बच्चों को समान शिक्षा नहीं दे सकते, तो हम देश में सामाजिक क्रांति नहीं ला सकते।
भूरिया ने आगे कहा - आज के समय में सरकार एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर उनका शोषण कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गाँधी के बिहार दौरे का भी जिक्र करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल गए, तब उन्होंने यही देखा कि-
• अच्छे खाने की सुविधा नहीं है
• टॉयलेट बहुत ही गंदी स्थिति में हैं
• पीने के साफ पानी की व्यवस्था नहीं है
• लाइब्रेरी में किताबों की सुविधा नहीं है
• छात्रों के लिए इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दो मुद्दों को केंद्रित किया है 👇
• पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को खत्म किया जा रहा है, उसे रोका जाए
• पूरे देश में जितने भी हॉस्टल हैं, उनकी स्थिति में सुधार किया जाए
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पिछड़े और अति पिछड़े समुदायों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।


