अजगर को सरकारी कर्मचारी ने मात्र 150 रूपए में खरीदा
पश्चिमी त्रिपुरा के तेलियामुरा उपखंड़ के दुस्की क्षेत्र में कल एक स्थानीय बाजार में काटने के लिए बेचे जा रहे सात फीट लंबे अजगर को एक सरकारी कर्मचारी ने मात्र 150 रूपए में खरीद कर इसे वन विभाग को सौंपा

अगरतला। पश्चिमी त्रिपुरा के तेलियामुरा उपखंड़ के दुस्की क्षेत्र में कल एक स्थानीय बाजार में काटने के लिए बेचे जा रहे सात फीट लंबे अजगर को एक सरकारी कर्मचारी ने मात्र 150 रूपए में खरीद कर इसे वन विभाग को सौंप कर जीवनदान दिया।
राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री मेवार कुमार जमतिया ने आज यहां बताया कि कुछ आदिवासियों ने इस अजगर को बारामुरा पर्वत के जंगलों से पकड़ा था और इसे स्थानीय बाजार में बेचने का प्रयास कर रहे थे।
इसी दौरान तेलियामुरा ग्रामीण विकास ब्लाक के एक कर्मचारी अमिय जमातिया को अजगर को बेचे जाने की जानकारी मिली तो उसने बाजार में जाकर इसे 150 रूपए में खरीद लिया और बाद में वन विभाग को साैंप दिया।
उन्होंने अमिय के इस काम की सराहना करते हुए कहा कि दूसरे लोगों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। गौरतलब है कि यहां के स्थानीय आदिवासी अजगर के मांस काे बहुत चाव से खाते हैं।


