युवक को फांसी पर झूलते देख लड़की ने छोड़ा मरने का इरादा
प्रेम संबंध में आड़े आ रहे सामाजिक बंधनों के बीच प्रेमी जोड़े ने गले में फंदा डाल आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने जा रहे

जांजगीर। प्रेम संबंध में आड़े आ रहे सामाजिक बंधनों के बीच प्रेमी जोड़े ने गले में फंदा डाल आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने जा रहे थे। जिसमें युवक की जान चली गई, वहीं युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी है, वहीं सदमें से उबर रही लड़की के बयान का इंतजार कर रही है। इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा जारी है।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक 25 वर्षीय बनवारी लाल आदित्य पिता रतन लाल अपने ही गांव की नाबालिग लड़की से काफी दिनों से प्रेम करता था। दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा गांव में आम हो चुकी थी। बनवारी को लड़की के परिजनों ने ऐसा करने से मना भी किया था, लेकिन दोनों का प्रेम प्रसंग थमने के बजाय उल्टे परवान चढ़ रहा था। जिसे लेकर लड़की के परिजन परेशान थे। बताया जाता है कि लड़की के परिजनों ने लड़के एवं उसके परिजनों को समझाईश भी दी जा चुकी थी।
सामाजिक बंधनों के बीच मामला बनने के बजाय बिगड़ते देख क्षुब्ध होकर दोनों भागकर शादी करना चाहते थे, लेकिन बाद में कानूनी अड़चनों से घबरा कर दोनों खुदकुशी की राह अपनाने की योजना बना डाली। बताया जा रहा है कि तयशुदा प्लानिंग के मुताबिक प्रेमी बनवारी लाल मंगलवार को नाबालिग प्रेमिका को अपने घर में बुलाया और वहीं दोनों एक साथ गले में फंदा डाल मौत को गले लगाने का निर्णय ले डाले। युवक पहले फांसी पर चढ़ गया और उसकी मौत भी हो गई। वहीं लड़की फंदे में झूल रहे युवक को देख घबरा गई और चिखना-चिल्लाना शुरू कर दी।
आसपास के लोग चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे और नाबालिग को फांसी लगने से बचा लिया। युवती बेसुध थी और सदमे में थी। उसे गंभीर अवस्था में परिजनों ने खरौद के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक के शव का पंचनामा तैयार कर फांसी से उतारा और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।


