रात के अंधेरे में बाइक पर ले जा रहा था युवती की लाश
रात के अंधेरे में बाईक सवार युवक युवती की लाश ले जाते पकड़ा गया
जांजगीर। रात के अंधेरे में बाईक सवार युवक युवती की लाश ले जाते पकड़ा गया। मामले पर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,वहीं मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया है। बताया जाता है कि युवती घर से बीती रात घर से निकली थी। सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तभी पुलिस से यह जानकारी मिली।
डभरा थाना प्रभारी अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि युवक को युवती के शव सहित अपने कब्जे में लिया गया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। वहीं लोगों के बीच यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ने युवती की हत्या कर लाश ठिकाना लगाने के फिराक में था। वहीं मालखरौदा थाना प्रभारी केपी गुप्ता के मुताबिक पुलिस की टीम सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात रात्रि गश्त कर रही थी। रात तकरीबन ढाई बजे पुलिस की टीम बड़े कोट के पास पहुंची थी तब पुलिस को चौंकाने वाले मामले सामने आए।
एक युवक बाइक में शव को ढो रहा था। पुलिस को देखकर युवक हड़बड़ा गया और उसकी बाइक से शव अचानक गिर गया, जिसे पुलिस ने देख लिया और तत्काल अपनी कार में भरकर थाने ले आया। बाइक समेत युवक को भी गिरफ्तार कर थाने लेकर आ गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को युवक ने अपना नाम रामभांठा निवासी राजू वैष्णव बताया। वहीं युवकी सूखापाली निवासी आरती है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। थाना प्रभारी केपी गुप्ता आरोपी युवक राजू वैष्णव से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन वह कुछ बोलने राजी नहीं हो रहा है। फिलहाल जिले में इस तरह की घटना पहली बार होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर लोगों में भय व्याप्त है।
कहीं लाश ठिकाना लगाने का प्रयास तो नहीं
रात के अंधेरे में बाईक से बोरे में भरकर युवती की लाश ले जा रहे युवक फिलहाल पुलिस हिरासत में है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में यह जानने में जुटी है कि क्या युवक का मृतिका से संबंध रहा है, साथ ही युवक ही युवती का हत्यारा है या हत्या करने वाला कोई और है। इसके अलावा युवती की हत्या के पीछे का रहस्य क्या है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा युवक से पूछताछ पूरी करने के बाद ही कुछ बोलने की बात कर रही है, वहीं स्थानीय लोग इस हत्या के रहस्य को जानने उत्सुक नजर आ रहे है।


