खेल से शरीर स्वस्थ रहता है-अमर
गांव-गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता से गांव की प्रतिभा बाहर आती है

जांजगीर। गांव-गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता से गांव की प्रतिभा बाहर आती है। खेल से जीवन में संघर्ष करना, टीम वर्क से काम करना एवं बहुत से जीवन में काम आने वाले प्रेरणा खेल से मिलती है। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। उक्त बाते भाजपा के जिला महामंत्री अमर सुल्तानियां ने युथ कल्ब क्रिकेट कुटरा के द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में कही।
श्री सुल्तानिया ने बताया कि आज की पीढ़ियो को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में अपना पूरा समय देना चाहिए और खेल के माध्यम से गांव, जिला, प्रदेश, देश, का नाम रौशन करना चाहिए। एवं पूरे आयोजन यूथ कल्ब क्रिकेट टीम को बधाईयां दी। प्रतियोगिता के अध्यक्षता कर रहे राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हमारे गांव की युवाओं को हिंसा, नशाखोरी से दूर रहना चाहिए और मैदान में सभी युवाओं से आहवाहन किया कि सभी युवा नशा और हिंसा से दूर रहेंगे। साथ ही गांव के विकास के लिए सबको मिलजुल कर सहयोग करके विकास करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राघवेन्द्र पाण्डेय ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे गांव की युवाओं को हिंसा, नशाखोरी से दूर रहना चाहिए और मैदान में सभी युवाओं से आहवाहन किया कि सभी युवा नशा और हिंसा से दूर रहेंगे।
गांव में खेल मैदान के लिए भी सरपंच एवं सभी ग्राम वासियों को मिलकर बनाने की अपील की। फाइनल मैच जांजगीर एवं कुटरा के बीच खेला गया जिसमें जांजगीर की टीम ने 97 रन बनाया जिसके जवाब में कुटरा ने 89 रन ही बना सकी।
जांजगीर की टीम ने 8 रन से मैच जीत हासिल की जिसमें प्रथम पुरूस्कार 11000 एवं कप दिया गया एवं द्वितीय पुरूस्कार 5000 एवं कप दिया गया। मैन ऑफ द सीरिज त्रिकाल प्रधान को दिया गया। आयोजक समिति का अध्यक्ष रामेश्वर कश्यप ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सरपंच राजकुमार कश्यप यूथ कल्ब के अध्यक्ष रामेश्वर कश्यप, ए.बी.वी.पी. के नगर उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, उपसरंपच छोटेलाल कश्यप जी, भरत दिनकर पंच, देवीलाल कश्यप पंच, सुखसागर पंच, रामचरण लाठिया, बसंत खरे, नेतराम कश्यप, नरेश कश्यप, राजवीर पाण्डेय, रामनारायण खरे, नेतराम, संजय, दुखराम, विद्या प्रधान बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।


