फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले पकड़े गए
इंदिरापुरम पुलिस आरोपी अभिषेक कश्यप को लखनऊ से लेकर गाजियाबाद आ गई है
गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस आरोपी अभिषेक कश्यप को लखनऊ से लेकर गाजियाबाद आ गई है। इंदिरापुरम थाने में आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया। इंदिरापुरम पुलिस और एसटीएफ टीम ने आरोपी अभिषेक को गुरुवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। आरोपी पर वेडिंग प्लानर नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने का आरोप है।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि साल 2016 में इंदिरापुरम निवासी नितिन शर्मा ने अभिषेक कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नितिन का आरोप है कि अभिषेक ने वेडिंग एमिगोज नाम की वेबसाइट से ऑफर भेजा। उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए वेबसाइट से 10 लाख रुपए का पैकेज लिया। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन रुपए भी भुगतान कर दिए। शादी के दो दिन पहले जायजा लेने के लिए ऑफर में दिए गए होटल पहुंचे तो पता चला कि उनकी बहन की शादी के लिए कोई बुकिंग ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने अभिषेक से संपर्क करने का प्रयास किया तो नंबर बंद मिला। जिसके बाद उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।


