नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा भव्य रविदास मंदिर का शिलान्यास : विष्णुदत्त शर्मा
मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि सागर में आगामी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा

भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि सागर में आगामी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।
श्री शर्मा ने यह बात यहां भेल स्थित संत रविदास मंदिर से प्रदेश के पांच स्थानों से 25 जुलाई को निकलने वाली समरसता यात्राओं के पांच रथों को गंतव्य स्थान के लिए रवाना करते हुए कही। इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य भी मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार सागर में संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज का 100 करोड़ की लागत का मंदिर बना रही है। इस मंदिर के निर्माण में समाज के हर वर्ग की भागीदारी हो इसके लिए जनअभियान परिषद के संयोजन में 25 जुलाई से 12 अगस्त के बीच प्रदेश के 5 स्थानों से संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा निकलेगी। यह यात्राएं प्रदेश के 55 हजार गावों से मिट्टी और एक मुट्ठी अन्न के साथ पवित्र नदियों और जलाशयों का जल एकत्र करते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी। वहां प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति में संत रविदास के भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा।
श्री शर्मा ने कहा कि यह यात्राएं प्रदेश में संत रविदास के सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगी। सागर में बनने वाला भव्य संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मंदिर स्थित संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्राओं में निकलने वाली संत रविदास जी की चरण-पादुकाओं और कलश का पूजन किया। यह रथ प्रदेश के अलग-अलग पांच स्थानों पर पहुंचेंगे, जहां से 25 जुलाई को पार्टी के वरिष्ठ नेता यात्राओं को रवाना करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा वोटबैंक की राजनीति नहीं करती है, समाज का प्रत्येक वर्ग किस प्रकार आगे बढ़े और उसका उत्थान हो, इसके लिए भाजपा सरकार की नीति और नियत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मैहर में सामाजिक समरसता के केंद्र संत श्री रविदास जी के मंदिर साढ़े 3 करोड़ की लागत से बनाया है, जिसके बाद अब सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर बनेगा।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस देश में 70 सालों से अधिक सत्ता में रही, लेकिन कभी भी उसे संत रविदास, वाल्मिकी, कबीरदास और भीमराव अंबेडकर की याद नहीं आई। उनके लिए अनुसूचित वर्ग सिर्फ एक वोटबैंक रहा। उन्होंने कहा कि अगर सही मायनों में अनुसूचित वर्ग का कोई हितैषी है तो वह प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान हैं। श्री चौहान ने सागर में 100 करोड़ से संत रविदास जी का मंदिर बनाने का निर्णय लिया।


