Begin typing your search above and press return to search.
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के विदेश मामलों की समिति ने खलीलजाद को किया तलब
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के विदेश मामलों की समिति ने अफगानिस्तान में शांति वार्ता के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद को सम्मन जारी किया है

वाशिंगटन । अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के विदेश मामलों की समिति ने अफगानिस्तान में शांति वार्ता के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद को सम्मन जारी किया है और उन्हें 19 सितंबर को समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा है।
विदेश मामलों की समिति ने गुरुवार को कहा, “प्रतिनिधि सभा के विदेश मामलों के अध्यक्ष एलियट एल. एंगल ने अफगानिस्ता में शांति वार्ता के लिए अमेरिका के प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद को आज सम्मन जारी किया और उन्हें अगले गुरुवार यानी 19 सितंबर को होने वाली समिति की खुली सुनवाई के दौरान बयान देने के लिए तलब किया है।”
समिति के बयान में बताया कि अफगानिस्तान शांति योजना के बारे में श्री खलीलजाद द्वारा पैनल को जानकारी देने के बारे में की गयी अपील को विदेश मंत्रालय ने नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद श्री एंगल ने यह सम्मन जारी किया।
Next Story


