6 जनवरी को साल का पहला सूर्य ग्रहण
शनि अमावस्या के साथ साल का पहला ग्रहण

नई दिल्ली । इस साल देश में 5 ग्रहण लगेंगे जिनमें पहला ग्रहण आज रात से लगने जा रहा है आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है आम तौर पर ग्रहण में पूजा-पाठ करना सही नहीं माना जाता है लेकिन इस ग्रहण की खास बात यह है कि इस ग्रहण में पूजा-पाठ और धार्मिक कार्य करना बहुत ही अच्छा रहेगा तो और क्या है इस ग्रहण में खास और क्या है समय और प्रभाव.देखे हमारी खास रिपोर्ट में
साल 2019 की शुरूआत हो चुकी है और इस नए साल की शुरूआत सूर्यग्रहण के साथ हो रही है बताया जा रहा है कि आज मध्य रात्रि से सूर्य ग्रहण की शुरूआत होगी जो कि अगले दिन सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से12 घंटे पहले लग जाता है ।
इस ग्रहण के साथ ही आज शनिश्चरी अमावस्या भी है जो सोने पर सुहागा है। ऐसे में शनैश्चरी अमावस्या पर शनि महाराज के साथ आप चार ग्रहों को एक साथ प्रसन्न कर सकते हैं क्योंकि इस दिन धनु राशि में मौजूद शनि के साथ सूर्य, चंद्र, बुध भी विराजमान हैं। ग्रहों के इस संयोग के साथ शनैश्चरी अमावस्या पर ध्रुव योग भी बना है जो आपके शुभ कार्यों का फल प्रदान करेगावैसे
आपको बतादें कि यह आंशिक सूर्य ग्रहण उत्तर-पूर्वी एशिया और उत्तरी पैसिफिक देशों में दिखाई देगा यानी जापान, कोरिया, मंगोलिया, ताइवान और रूस और चीन के पूर्वी छोर के अलावा अमेरिका के पश्चिमी हिस्से में भी यह ग्रहण दिखेगा। वैसे यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा।
लेकिन फिर भी ग्रहों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।जिसके लिए कुछ सावधानियां बरतना ज़रूरी है।ग्रहणकाल के दौरान या उसके मध्य समय में भोजन करना, पकाना,सोना, सजना-संवरना नहीं चाहिए।.वहीं गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटना, कपड़े सीना आदि से बचना चाहिए। इससे बच्चे को शारीरिक दोष हो सकता है।


