18वीं लोकसभा का आज पहला सत्र, हंगामे के आसार
18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र का आगाज 24 जून से होने जा रहा है। इसी के साथ संसद में पक्ष और विपक्ष के टकराव की प्रबल संभावना भी दिखाई देने लगी है

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र का आगाज 24 जून से होने जा रहा है। इसी के साथ संसद में पक्ष और विपक्ष के टकराव की प्रबल संभावना भी दिखाई देने लगी है।
जहां सरकार की प्राथमिकता नए लोकसभा स्पीकर का चुनाव, सदस्यों का शपथ ग्रहण से लेकर राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए संयुक्त अभिभाषण और उस पर धन्यवाद चर्चा प्रस्ताव होना है। वहीं विपक्ष भी अपने मुद्दों के साथ सरकार को घेरने के लिए तैयार है। उसका पहला मुद्दा होगा नीट पेपर लीक विवाद। सोमवार से चलने वाले सदन को सुचारू रूप से चला पाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा।
दअरसल मोदी सरकार 3.0 का पहला सदन आज से शुरू होने जा रही है। इस बार सदन का नजारा बदला-बदला रहेगा क्योंकि इस बार विपक्ष मजबूत है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व अन्य पार्टियों नए सांसद सरकार को घेरते हुए
नजर आएंगे। अभी तो नीट पेपर लीक मामले को लेकर माहौल भी गरम है। इस मुद्दे को लेकर हंगामा होना निश्चित है क्योंकि इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में माहौल गर्म है। विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है,पेपर लीक चुनाव में भी प्रमुख मुद्दा था। आगामी सत्र अगर एनडीए सरकार के लिए एक इम्तिहान होने जा रहा है तो वहीं यह विपक्षी एकजुटता की भी परीक्षा होगा। देखना होगा कि अहम मुद्दों पर टीएमसी और आप जैसे दल सदन के भीतर विपक्षी सुरों में कितना अपना सुर मिला पाते हैं।


