द.अफ्रीका ने 48 वर्षाें में ऑस्ट्रेलिया से जीती पहली घरेलू सीरीज़
दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले तीन टेस्ट जीतकर 3-1 से सीरीज़ अपने नाम की

जोहानसबर्ग। तेज़ गेंदबाज़ वेर्नोन फिलेंडर (21 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को 492 रन के रिकार्ड अंतर से रौंदकर पिछले 48 वर्षाें में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार घरेलू सीरीज़ जीत ली।
दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले तीन टेस्ट जीतकर 3-1 से सीरीज़ अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका में आस्ट्रेलिया के सामने 612 रन का लक्ष्य रखा और बॉल टेम्परिंग प्रकरण के चलते टूटी पड़ी आस्ट्रेलियाई टीम को 46.4 ओवर में 119 रन पर ढेर कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने सुबह तीन विकेट पर 88 रन से आगे खेलना शुरू किया और मात्र 31 रन जोड़कर शेष सात विकेट गंवा दिये। फिलेंडर ने घातक गेंदबाजी करते हुये इनमें से छह विकेट झटके और पहले ही सत्र में आस्ट्रेलिया को ध्वस्त कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 48 वर्षों में पहली बार घरेलू सीरीज जीत ली। दक्षिण अफ्रीका ने 1970 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी घरेलू सीरीज नहीं जीती थी।
दक्षिण अफ्रीका की 492 रन की जीत रनों के लिहाज़ से उसके टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत और टेस्ट इतिहास में अोवरऑल चौथी सबसे बड़ी जीत है।


