कार के पुल से टकराकर पलट जाने से लगी आग, पांच की मौत
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलट जाने से उसमें लगी आग से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मृत्यु हो गयी है

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलट जाने से उसमें लगी आग से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मृत्यु हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ठेलकाडीह थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगारपुर-गोपालपुर के मध्य एक कार पुल से टकराकर पलट गयी और उसमें आग लग गयी, जिससे कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि खैरागढ़ का कोचर परिवार जिसके मुखिया सुभाष चंद्र कोचर (60) अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम से खैरागढ़ लौट रहे थे। तभी सिंगारपुर गोपालपुर के पास कार पुल से टकराकर पलट गयी और उसमें आग गयी।
दुर्घटना में कार सवार सुभाष चंद्र कोचर उनकी पत्नी कांति देवी एवं तीन बच्चे भावना, वृद्धि और पूजा की घटनास्थल पर ही जलकर मृत्यु हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।


