राजस्थान में भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत के कार्यालय में लगी आग
राजस्थान के कोटा के लाडपुरा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भवानी सिंह राजावत आज आग से जलते बाल बाल बचे

जयपुर। राजस्थान के कोटा के लाडपुरा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भवानी सिंह राजावत आज आग से जलते बाल बाल बचे।
विधायक के कार्यालय में लगी आग फैलते हुये उपरी मंजिल के आवास तक पहुंच गयी।
इसके कारण राजावत परिसर से बाहर भी नही निकल पाये और बाद में कुछ लोगों ने उन्हें मकान की छत से दीवार फांदकर पडोसी की छत पर पहुंचाया जहां से वह बाहर निकले।
पुलिस के अनुसार राजावत के कार्यालय में आज सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसके कारण उसके कार्यालय और उस पर बने मकान में आग लग गयी । आग इतनी भयावह थी कि चंद ही मिनटों में पूरे परिसर में फैल गयी ।
इस आग से परिसर में लगे सभी बिजली के उपकरण और अन्य सामान जल कर राख हो गया । आग कार्यालय के मेनगेट पर लगी थी जिसके कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया । कार्यालय के चारों तरफ शीशे लगे होने के कारण उसमें घूंआ भर गया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।


