फिल्म जगत विभाजित नहीं : महेश भट्ट
देश् के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि फिल्म उद्योग को विभाजित कहना अतिशयोक्तिपूर्ण है और दरअसल में ऐसा बढ़ा-चढ़ाकर कहा जा रहा है
मुंबई। देश के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि फिल्म उद्योग को विभाजित कहना अतिशयोक्तिपूर्ण है और दरअसल में ऐसा बढ़ा-चढ़ाकर कहा जा रहा है। दिग्गज फिल्मकार ने न्यूज 18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में शुक्रवार को कहा, "मुझे लगता है कि यह अतिशोयक्तिपूर्ण नजरिया है कि फिल्म उद्योग बंटा हुआ है।
उदाहरण के लिए अनुपम खेर को ले सकते हैं। वह हमारे बीच के हैं। उनकी राजनीतिक विचारधारा मेरी विचारधारा से बिल्कुल अलग है, फिर भी हमारे संबंध पहले की तरह अच्छे हैं और रहेंगे।"
भट्ट की अगली फिल्म श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'बेगम जान' है। सेंसर बोर्ड द्वारा आए दिन फिल्मों से दृश्यों को हटाए जाने के मामले पर भट्ट ने कहा कि अगर कोई ऐसी समस्या सामने आती है तो अदालत का रुख किया जा सकता है। भट्ट ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि फिल्मों के मीडिया में सुर्खियां बटोर लेने से टिकटें अधिक बिके।


