निर्दोषों को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी : प्रियंका
श्रीमती वाड्रा ने यहां हिंसा के दौरान घायल लोगों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस ने हिंसा भड़काने का झूठा आरोप लगाकर निर्दोष लोगों पर जुल्म ढाये।

मुजफ्फरनगर। कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में पुलिस की जुल्म ज्यादती के शिकार लोगों की मदद और उनको न्याय दिलाने के लिये पार्टी किसी भी हद तक जायेगी।
श्रीमती वाड्रा ने यहां हिंसा के दौरान घायल लोगों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस ने हिंसा भड़काने का झूठा आरोप लगाकर निर्दोष लोगों पर जुल्म ढाये। तलाशी के नाम पर पुलिस ने मदरसा छात्रोे को जमकर पीटा और छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा। पुलिस ने कई छात्रों को जबरन गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया हालांकि उनमें से कुछ को रिहा कर दिया गया है।
उन्होने कहा कि पुलिस ने एक गर्भवती महिला के अलावा रूकया परवीन नामक एक युवती की भी पिटाई की जिसका विवाह फरवरी में होना तय है। उसके घर का सामान तोड़ दिया गया। युवती के माथे पर कई टाकें लगे है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले दिनो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्हे पुलिस की बर्बरता का विवरण दिया है और उनसे हस्तक्षेप की गुहार लगायी है। कांग्रेस ने हमेशा निर्दोष और मजलूमो की लड़ाई लड़ी है और इस बार भी पार्टी यह लडाई जारी रखेगी जब तक कि हर निर्दोष और पीडित को न्याय नहीं मिल जाता।
पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहब गुरूद्वारा में हुये पथराव को लेकर उन्होने सीधी प्रतिक्रिया से बचते हुये कहा कि उनकी पार्टी हर उस बात की निंदा करती है जो गलत है और इसी के लिये वह यहां पर भी आयी है।


