भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : अन्ना
पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे का कहना है कि उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई निरंतर जारी रहेगी

रायपुर। पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे का कहना है कि उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई निरंतर जारी रहेगी। वे मानते है कि इस दिशा में काफी काम करने की आवश्यकता है। प्रदेश की राजधानी रायपुर पहुंचने पर मिडिया कर्मियों से बातचीत में श्री हजारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों और शराब बिक्री की काफी समस्या है। जिसमें काम करने के लिये औेर जानने के लिये पहुंचे है।
लोकपाल सहित कई मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना लोहा मनवाने वाले इस समाजिक कार्यकर्ता और सूचना का अधिकार कार्यकर्ता का मानना है कि देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इससे औम आदमी परेशान है। जो पिछले 25 साल से एक सच्चे समाजसेवी के रूप में कार्य करते हुए इन बातों को देख रहे है।
उल्लेखनीय है कि श्री हजारे दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे है जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। तत्पश्चात वापिस पुणे लौट जायेंगे। इससे पहले राजधानी पहुंचने पर समाज सेवक अन्ना हजारे का गर्मजोशी से समाज सेवक कार्यकर्ताओं ने व किसानों ने स्वागत किया। रायपुर पहुंचते ही अन्ना हजारे ने कहा कि वे भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए फिर से आंदोलन करेंगे। आंदोलन की तारीख अभी तय नहीं है।
शराबबंदी व किसानों की समस्या को लेकर वे छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है जहां शराबबंदी कार्यक्रम व किसानों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि लोकपाल और अन्य मुद्दों को लेकर जब वे आंदोलन कर रहे थे तो उनका आंदोलन समाप्त करने के लिये सरकार ने लिखित में दिया। साथ ही लोकपाल के लिये उन्होंने जल्द से जल्द लाने की बात कही थी।
पेपर में साइन कर वादा किया था कि आंदोलन समाप्त करते ही लोकपाल लाया जायेगा किंतु आज भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि आम आदमी इससे परेशान है। हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उनका कहना ता कि 25 साल की उम्र से ही उन्होंने अपनी जीवन देश व समाज के लिये समर्पित कतर दिया है। इसलिये भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर से आंदोलन करेंगे। साथ ही उनसे पुराने साथियों को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा उनसे ही यह पूछा जाए कि वह मेरे साथ क्यों नहीं रहते हैं।


