Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र में 3237 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर काे होने वाले चुनाव में 3237 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है और प्रचार अभियान अंतिम दौर में पहुंच चुका हैै।

महाराष्ट्र में 3237 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
X

औरंगाबाद । महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर काे होने वाले चुनाव में 3237 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है और प्रचार अभियान अंतिम दौर में पहुंच चुका हैै।

चुनाव आयोग ने राज्य मेें स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी किये आधिकारिक बयान के अनुसार सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1,79,895 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), 1,26,505 नियंत्रण इकाइयां और 1,35,021 वीवीपैट मशीनों के साथ अतिरिक्त मशीनों का उपयोग किया जाएगा।

चुनाव में कुल 8,98,39,600 मतदाता भाग लेंगे जिनमें 4,28,43,635 महिलाएं, 3,9600 दिव्यांग मतदाता, 2634 ट्रांसजेंडर और 1,17,581 सर्विस मतदाता शामिल हैं। मतदाता राज्य के 95473 मुख्य मतदान केंद्रों और 1188 सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 96661 केंद्रों पर अपना वोट डालेंगे।

इसके अलावा आयोग ने राज्य में 352 ‘सखी मतदान केंद्रों’ की भी स्थापना की है, जिसका प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाता है।
दिवयांग, वृद्ध एवं बीमार मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं और इनके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
राज्य में चुनाव अधिकारियों सहित 6.5 लाख से अधिक विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बयान में कहा गया है कि आयोग ने मतदाताओं के बीच चुनाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया है। जागरूकता अभियान में वैज्ञानिकों, साहित्यकारों, अभिनेताओं, खेल जगत की हस्तियों, अर्जुन पुरस्कार विजेताओं, विशेष रूप से विकलांग श्रमिकों और ट्रांसजेंडर श्रमिकों ने भी भाग लिया।

चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक विशेष एेप भी लॉन्च किया है तथा ईवीएम के परिवहन के लिए जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी लागू किया है। बयान में कहा गया है कि मतदाताओं को अपने मतदान केंद्रों का विवरण आयोग के वेब साइट पर मिलेगा।

विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it