मांगों को लेकर किसानों ने प्राधिकरण के बाहर की पंचायत
किसान समस्याओं को लेकर सोमवार को भाकियू के बैनर तले किसानों ने सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक खंड के कार्यालय पर पंचायत कर एक ज्ञापन सौंपा

नोएडा। किसान समस्याओं को लेकर सोमवार को भाकियू के बैनर तले किसानों ने सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक खंड के कार्यालय पर पंचायत कर एक ज्ञापन सौंपा। पंचायत की अध्यक्षता भोपाल तंवर और संचालन ओम प्रकाश गुर्जर ने किया, जिसमें चौ. बेगराज गुर्जर ने बताया कि इससे पहले मांगों को लेकर एक महीने तक लगातार धरना किया गया था, जिसके बाद चेयरमैन दो महीने के अंदर 2011 की गजट विनियमावली को लागू करने का समय दिया था।
सोमवार को इस प्रश्न को लेकर किसान प्राधिकरण पहुंचे। यहां मुख्य परिसर के बाहर किसानों ने पंचायत की। ज्ञापन सौंपने की बात आई, तो प्राधिकरण में सोमवार को कोई सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं था, जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है।
मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ने किसानों को आश्वस्त किया कि तीन दो से तीन दिन में चेयरमैन से वार्ता की जाएगी। चौ. बीसी प्रधान ने मांग की जब तक वार्ता नहीं हो जाती, तब तक गांवों की आबादी के धवस्ती करण नोटिस को रोका जाए नहीं, तो किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही के खिलाफ गांव-गांव जाकर उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
पंचायत में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. कुंवरपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राजमल सिंह, अरुण शर्मा, अजब सिंह कसाना, सुरेश प्रधान, राजवीर मास्टर, रगवीर चौहान, बीर सिंह प्रधान आदि किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।


