मोबाइल पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिले
पिथौरा नगर से लगे ग्राम लहरौद और आश्रित ग्राम नयापारा खुर्द में ग्राम पंचायत में केंद्र शासन की योजना के अनुसार संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण किया गया

पिथौरा। पिथौरा नगर से लगे ग्राम लहरौद और आश्रित ग्राम नयापारा खुर्द में ग्राम पंचायत में केंद्र शासन की योजना के अनुसार संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण किया गया।
मोबाइल वितरण समारोह पूर्वक किया गया समारोह में स्थानीय विधायक श्री मती रूपकुमारी चौधरी मुख्य अथिति के कही पार्टी के बैठक में चले जाने से उनके निर्देश पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती अनिता अजय नंद के हाथों ग्राम पंचायत के उप सरपंच रमेश सिन्हा एवं पत्रकार नंदकिशोर अग्रवाल की उपस्थिति में समारोह पूर्वक मोबाइल का वितरण किया गया।
विधायक के निर्देश पर मोबाइल का वितरण सुबह 10:00 बजे शुभारंभ किया गया। जिसमें सुबह से ही ग्रामीण एवं महिलाएं काफी तादाद में एकत्रित हो गई थी। मोबाइल वितरण के दौरान सरपंच श्रीमती अनिता अजय नंद ने कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है और हितग्राहियों को मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए।
इसी तारतम्य में पत्रकार रमेश सिन्हा भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अनुसार मोबाइल वितरण हो रहा है जिससे कि आम ग्रामीण हाईटेक होगा। पत्रकार नंद किशोर अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया संचार क्रांति मोबाइल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत लहरौद के सचिव आरती पटेल जनपद पंचायत के सब इन्जीनियर लता हरित, रोजगार सहायक हेम कुमारी , हेमलता देवागन , जानी ध्रव, रामहीन नारंग , स्कुल के चपरासी , लक्ष्मी रात्रे , संतोषी भोई ,ललीता निषाद समुह संचालक, सरिता अवस्थी , जान गाडिया एम समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।


