देश की सारी पूंजी चंद घरानो में सिमटी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पाटी (भाजपा) सरकार कारपोरेट घरानों की सुख सुविधा के विस्तार के काम में लगी हुई है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पाटी (भाजपा) सरकार कारपोरेट घरानों की सुख सुविधा के विस्तार के काम में लगी हुई है, इससे देश की सारी पूंजी चंद घरानो में ही सिमटकर रह गई है।
श्री अखिलेश ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के साथ जनसामान्य की जिंदगी को भी तबाह करने का काम किया है। भाजपा की प्राथमिकता में कभी गरीब, किसान, नौजवान नहीं रहे हैं इसलिए जनहित की कोई योजना केंद्र या राज्य की भाजपा सरकारों ने लागू नहीं की। वे कारपोरेट घरानों की सुख सुविधा के विस्तार के काम में ही लगी रही है। इसलिए देश की सारी पूंजी चंद घरानो में ही सिमटकर रह गई है।
उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री की बातचीत भी बेनतीजा रही क्योंकि तेल कंपनियों पर उनका कोई अंकुश नहीं दिखाई दिया। पेट्रोलियम मंत्री ने तो साफ कह दिया है कि सरकार तेल कंपनियों के पेट्रोल-डीजल के रोजाना मूल्य समीक्षा में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।


