योग शिविर में महिलाओं एवं युवाओं में दिखा उत्साह
सेक्टर अल्फा-एक में स्थित सेंट जोसेफ में चल रहे योग शिविर में लोगों की काफी भीड़ जुट रही

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा-एक में स्थित सेंट जोसेफ में चल रहे योग शिविर में लोगों की काफी भीड़ जुट रही। यह योग शिविर आगामी 30 मई तक चलेगा। योग शिविर में युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह शिविर योग विज्ञान सांस्कृतिक समिति, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। योग गुरु स्वामी रामदेव एवं योगनिष्ठ स्वामी कर्मवीर के परम शिष्य आचार्य अमन सिंह शास्त्री द्वारा योग शिविर के चौथे दिन भी काफी लोगों में उत्साह देखने को मिला, साथ ही इस शिविर के चलते लगातार युवाओं में भी योग के प्रति खिंचाव देखने को मिला।
योग शिविर में लोगों को चश्मा मुक्ति के साथ निरोग रहने के गुर सिखाए गए। चौथे दिन भी योग शिविर की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई, जिसमें ईलम सिंह नागर ,चमन शास्त्री,एडवोकेट रामानन्द भाटी, हरीश कसाना, वीरेंद्र बंसल, राजीव अग्रवाल, अमरसिंह दरोगा, राजू ठाकुर, अशोक तोंगड़, संजय भाटी,अनिल भाटी,डॉ. रामवीर त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।


