Begin typing your search above and press return to search.
ऊर्जा मंत्री ने गिनाई विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त, 100 बिस्तर अस्पताल की खामियों पर!!!
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में बीजेपी आम जनता को अपनी उपलब्धियां गिना रही है

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में बीजेपी आम जनता को अपनी उपलब्धियां गिना रही है, हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नेता विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त लेकर पहुंच रहे हैं, चुनावों को देखते हुए, विपक्ष के आरोपों की धार को कमजोर करने.... जनता के बीच अपनी छवि को बेहतर बनाने का बीजेपी पुरजोर प्रयास कर रही है। लिहाजा नेताओं द्वारा बीजेपी सरकार के किये गए, विकास कार्यों का बखान प्रेस मीडिया के माध्यम से जोर शोर से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा मीडिया के सामने पेश किया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार हुआ है आज हजीरा सिविल हॉस्पिटल स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में प्रदेश में अब्बल है, खेल सुविधाओं में भी इजाफा हो रहा है, ग्वालियर शहर में नवीन क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है दिव्यांगों के लिए भी विश्व स्तर का खेल मैदान बनकर तैयार हो रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में भी सीएम राइस स्कूल में लोगों के बीच अपने बच्चों का एडमिशन कराने की होड़ मची हुई है, बीजेपी सरकार चहुमुखी विकास कर रही है ग्वालियर शहर के वासियों को एलिवेटेड रोड की भी सौगात मिल गई है, ट्रिपल आईटीएम से लेकर रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक प्रथम फेज में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
विकास की हकीकत का आइना दिखाते हुए जब देशबन्धु ने मंत्री जी से सवाल किए तो मंत्री जी जवाब न देते हुए बचते हुए नजर आए । सभी हाल ही मै एक ही दिन की बारिश से शहर की हर सड़क तालाब बन गया , इस बारे में पूछने पर मंत्री जी ने कहा कि नालों का निर्माण चल रहा है, नालों के सफाई का काम चल रहा है। ये भरोसा मै आपको देता है। आपको बता दें कि 24 जून को मुख्य मंत्री शिवराज सिंह जी का ग्वालियर दौरा है, इसी दौरान मुख्यमंत्री एक हजार बिस्तर के अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। निर्माण के बाद ही खामियों को लेकर यह अस्पताल सुर्खियों मै रहा है, जब इस अस्पताल के खामियों के बारे में मंत्री जी से पूछा तो वह केवल खामियों पर काम चल रहा है कह कर सवाल से बचकर निकल गए। फिलहाल यह अस्पताल मरीजों के लिए खोला जा चुका है। 400 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में सीवर, पानी से लेकर कई तरह की समस्याएं अभी ही सामने आ चुकी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन से पहले कितनी खामियां दुरुस्त हो सकेंगी, इसका जवाब न तो शासन के पास है न प्रशासन के पास। बीजेपी के नेता विकास कार्यों की जो लंबी फेहरिस्त बता रहे हैं। वह कागजों की ही शोभा बड़ा रही है।
Next Story


