अहंकार के प्रतीक रावण का अंत आज, खड़े किए गए ऊंचे-ऊंचे पुतले
दिल्ली की रामलीलाओं के मंच पर राजनीतिक तड़का भी जमकर लगता है और कई बार तो आयोजकों के आमंत्रण पर पहुंचे धुर विरोधी नेता आमने सामने आ जाते हैं

नई दिल्ली। दिल्ली की रामलीलाओं के मंच पर राजनीतिक तड़का भी जमकर लगता है और कई बार तो आयोजकों के आमंत्रण पर पहुंचे धुर विरोधी नेता आमने सामने आ जाते हैं। इसके बावजूद मंच पर राजनीति के साथ साथ लीला का आनंद लेने वालों को यह खलल भी बर्दाश्त हो जाता है। अब दशहरे के रोमांच से ठीक पहले आज मेघनाद, अहिरवाण वध के मंचन से दर्शक रोमांचित हुए। इसके साथ ही शनिवार को लगभग सभी रामलीला आयोजन स्थलों पर रावण के पुतलों को खड़ा कर दिया गया है।
विदेशी राजनायिकों के बीच मशहूर लीला समिति श्री दशहरा समिति सरोजनी नगर के अध्यक्ष पीएन शर्मा व कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि मेघनाद व अहिरावण वधके मंचन के साथ ही अब शनिवार को रावण दहन किया जाएगा। राम लीला कमेटी पीतमपुरा पीयू ब्लॉक में आज मेघनाद व अहिरावण वधका मनोहारी मंचन ने हजारों दर्शकों ने देखा। युद्ध के दृश्य में तीर से चिंगारी व बिजली कौंधना, आकाश में उड़ते रथ तथा गायब और प्रकट होते कलाकार एवं मंच पर विशाल एलइडी स्क्रीन से स्टेज की लाईव मंचन का आनंद दर्शक ों ने लिया। पहली बार तकनीक के इस्तेमाल की जानकारी देते हुए आयेाजक कृष्णा बासिया ने बताया कि हमारे यहां अहिरावण द्वारा उत्पन्न माया का नौ रूप का अद्भुत नजारा होता है जिसे देखने के लिए दिल्ली के दूर दूर क्षेत्रों से लोग आए।
नव श्री धार्मिक लीला कमेटी में आज लक्ष्मण मूर्छा भंग हाने का रावण को समाचार, रावण द्वारा कुम्भकरण का जगाना और उसे युद्ध में भेजना, कुम्भकरण वध, मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, मेघनाथ द्वारा श्री राम व लक्ष्मण जी को भागवान का अवतार रावण को बताना, मेघनाथ वध, सती सुलोचना का राम की सेना में जाकर मेघनाथ का सर मांग कर लाना, रावण द्वारा अहिरावण को पाताल से बुलाना, अहिरावण द्वारा राम और लक्ष्मण जी का हरण, हनुमान जी द्वारा मकरध्वज से युद्ध, अहिरावण का यज्ञ विध्वंस व अहिरावण वध।
लीला के प्रचार मंत्री श्री राहुल शर्मा जी ने बताया कि रामलीला में आज कुंभकरण और मेघनाथ वध की लीला का मंचन किया गया। इसके साथ ही यहां शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है। जबकि लव कुश रामलीला में फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम, सुभाष मैदान स्थित रामलीला, रामलीला मैदान में श्री धार्मिक लीला समिति में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली आदि को आमंत्रित किया गया है।


