आरटीओ के बाहर कर्मचारी बैठे हड़ताल पर, दलाल काट रहे चांदी
चौथे दिन भी आरटीओ कार्यालय में हड़ताल की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने सहित अन्य कार्यों को नहीं किया गया

गाजियाबाद। चौथे दिन भी आरटीओ कार्यालय में हड़ताल की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने सहित अन्य कार्यों को नहीं किया गया। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। टाइम स्लॉट मिलने पर लाइसेंस बनवाने पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ गया। आपको बता दें कि जनपद मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारियों परिवहन विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है। लोगों के कार्य हड़ताल के कारण अटक गए हैं। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने धरना देकर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग कर रही है ।
आरटीओ के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आरटीओ विभाग में आ रहे लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं ।
आरटीओ ऑफिस आये नुकुल सेन ने बताया कि शुक्रवार को वो परिवहन विभाग में किसी काम से आये थे लेकिन वहाँ परिवहन विभाग के बाहर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है जिसकी वजह से लोगो को काफी दिक्क्क्त का सामना करना पड़ है लेकिन वही लोगो का आरोप है कि आरटीओ के अंदर दलाल अंदर बैठकर काम करने के एवज में रिस्वत ओर अवैध वसूली कर लोगो का काम कर रहे है।कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से आरटीओ विभाग में दलाल चांदी काट रहे है। वही आरटीओ अधिकारी विश्वजीत का कहना है कि अगर कोई दलाल विभाग में आकर गलत तरीके से काम करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


