थमने का नाम नहीं ले रहा हाथियों का उत्पात
ग्राम बरिमा के मंजुरतराई इलाके में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है

मैनपाट। ग्राम बरिमा के मंजुरतराई इलाके में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात 12 से 1 के बीच में हाथियों ने फिर इस इलाके में छह ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया।
घरों से अनाज एवं अन्य सामान हाथियों ने बर्बाद कर दिया। लोग शाम होने से पहले बस्ती छोड़ दे रहे हैं इनके लिए खाने एवं ठहरने का इंतजाम बरडांड़पारा के एक स्कूल भवन में किया गया है।
देर रात मैनपाट के बरिमा पंचायत की मंजुरतराई बस्ती में 11 हाथियों के दल ने घंटों उत्पात मचाया। बस्ती के ज्यादातर लोग इलाका छोड़कर शाम को ही दूसरी जगह चले गए थे। इस दौरान हाथियों ने मंगरू राम, रामेश्वर राम, गंगाराम, रामचंन्द्र राम, शुक्ला प्रसाद, शीतल राम के घरों को तोड़ दिया और वहां रखा अनाज चट कर गए।
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि हाथी झुंड में नहीं बल्कि अलग-अलग घूमकर उत्पात मचा रहे है।
इससे लोग ज्यादा डरे हुए है।
अभी तक यहां तीस घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। सरपंच देवसाय माझी ने बताया रात में उस वक्त हाथी बस्ती की ओर पहुंचे जब वन विभाग का अमला खाना खाने गया था। उन्हें सूचना देकर बुलाया गया, तब तक हाथी नुकसान पहुंचा चुके थे।
इस बीच एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने हाथियों से प्रभावित इलाके का जायजा लेकर लोगों से उनकी समस्याएं जानी। इधर प्रभावित करीब सौ लोगों के लिए मंजुरतराई से लगे बरडांड़पारा प्राइमरी स्कूल में ठहरने व खाने का इंतजाम जनपद सीईओ के निर्देष पर पंचायत की ओर से किया जा रहा है।
हाथियों के अभी भी मैनपाट के मेहता प्वाइंट से कुछ दूरी पर डटे होने से उनके इलाके में फिर से आने की आषंका से इलाके में दहशत है।
अनाज को रिश्तेदार के यहां किया शिफ्ट
प्रभावित बस्ती के ज्यादातर घर टूट गए है। इन घरों से लोग अपना बचाखुचा सामान एवं अनाज सुरक्षित जगहो पर शिफ्ट कर रहे है। गांव के कुंवर साय ने धान सहित अन्य अनाज को टै्रक्टर से अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा दिया। हाथी घरों के अलावा अनाज सबसे ज्यादा बर्बाद कर रहे हैं।
पीएम आवास भी तोड़ रहे है हाथी
बरिमा के हाथी प्रभावित मंजुरतराई में घरों को शाम होते ही ग्रामीणों द्वारा खाली करने के बाद हाथी राम में पहुंच उसे नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। कच्चे घरों के अलावा वहां बने पीएम आवास को भी हाथी नुकसान पहुंचा रहे है। बस्ती के शीतल राम के नाम से बने आवास की खिड़की को हाथियों ने तोड़ दिया है।


