पाकिस्तान राष्ट्रीय एसेंबली के उपाध्यक्ष का चुनाव रद्द
बलूचिस्तान उच्च न्यायालय के चुनाव ट्रिब्यूनल ने आज पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) नेता और राष्ट्रीय एसेंबली के उपाध्यक्ष कासिम खान सूरी के चुनाव को रद्द करते हुए इस सीट पर फिर से चुनाव

इस्लामाबाद। बलूचिस्तान उच्च न्यायालय के चुनाव ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) नेता और राष्ट्रीय एसेंबली के उपाध्यक्ष कासिम खान सूरी के चुनाव को रद्द करते हुए इस सीट पर फिर से चुनाव कराने के आदेश दिए हैं ।
सूरी 2018 में हुए चुनाव में इस सीट पर विजयी हुए थे। नेशनल एसेंबली के लिए चुने जाने के बाद उन्हें सदन का उपाध्यक्ष चुना गया था ।
बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता नवाजजादा लश्करी रायसानी ने श्री सूरी के चुनाव जीतने को चुनौती दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव में गड़बड़ी कराकर श्री सूरी विजयी हुए हैं।
उच्च न्यायालय ने दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद इस माह के शुरु में फैसला सुरक्षित रखा था। न्यायाधीश अब्दुल्ला बलोच ने आज सुनाये फैसले में चुनाव रद्द करते हुए क्वेटा .. 2 सीट पर फिर से चुनाव कराने के आदेश दिए।
रायसानी ने आरोप लगाया था कि नेशनल एसेंबली 265 पर कुल पड़े वोटों में से आधे से अधिक अवैध थे । इस लिए चुनाव को अवैध घोषित किया जाना। ट्रिब्यूनल ने चुनाव को रद्द करते हुए इस सीट पर फिर से चुनाव कराने के आदेश दिए।


