मोदी द्वितीय कार्यकाल का असर निकाय चुनाव में दिखेगा-मेघवाल
केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का असर राजस्थान में निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा

बीकानेर। केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का असर राजस्थान में निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा।
मेघवाल सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिस ढंग से काम कर रही है, उसमें लोगों को काफी अच्छा महसूस हो रहा है। कर्ज माफी के नाम पर राजस्थान सरकार अटकी हुई है जबकि केंद्र सरकार आगे से आगे बढ़ रही है और लोगों को इससे जुड़ने मेें कोई शक नहीं हो रहा है। भाजपा में सब मिलकर निर्णय कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की राज्य की सरकार में कहीं न कही आपसी मनमुटाव है जिसे जनता जान चुकी है।
उन्होंने कहा कि पिछले दस महीनों की राज्य की बात करें तो गुड गवर्नेंस कहीं नहीं दिख रहा है, लोगों के काम नहीं हो रहे हैं और जनता ऊब चुकी है अब निगम चुनाव में लोग भाजपा के साथ दिखेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में श्री मेघवाल ने कहा कि हरियाणा में पुन: भाजपा की सरकार बनी है और महाराष्ट्र में भी भाजपा सरकार बना लेगी। उनका कहना था कि देशभर में कहीं न कहीं मोदी के द्वितीय कार्यकाल का असर है तभी तो लोग जुड़ते ही जा रहे हैं।


