नशे में धुत्त भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग
एक साथ बैठकर शराब पीने के दौरान जीजा-साला के मध्य किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि तैश में आकर साला ने जीजा की गला घोंटकर हत्या कर दी

जीजा की हत्या कर फरार हुआ साला गिरफ्तार
कोरबा। एक साथ बैठकर शराब पीने के दौरान जीजा-साला के मध्य किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि तैश में आकर साला ने जीजा की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसे मृत हालत में छोड़कर साला भाग निकला जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। पत्नी को जब अपना सुहाग उजड़ने की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत अमरैय्यापारा निवासी राहुल दुबे पिता श्याम दुबे 31 वर्ष हमाली का काम करता था। उसने कुछ वर्ष पूर्व अमरैय्यापारा में रहने वाले सुकेश केंवट की बहन के साथ प्रेम विवाह किया था। जीजा- साला दोनों ही टीपी नगर क्षेत्र में हमाली का काम किया करते थे।
दोनों पीने के शौकीन थे। शनिवार की रात काम निपटाने के बाद अन्य दिनों की तरह राहुल के घर दोनों के पीने-खाने का दौर शुरू हुआ। रात लगभग 10 बजे के बाद शराब के नशे में धुत्त जीजा-साला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और जीजा राहुल का गला घोटकर साला सुकेश ने हत्या कर दी। जीजा की छटपटाहट शांत होने पर लाश को कमरे में छोड़कर सुकेश भाग निकला।
इधर काफी देर बाद जब इन दोनों की कोई आहट सुनाई नहीं पड़ी तो राहुल की पत्नी कमरे में गई जहां उसे अचेत देखकर होश उड़ गए। उसने परिवार के अन्य लोगों व पड़ोसियों को जानकारी दी व जिंदा समझकर अस्पताल ले गये। वहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने धारा 174 जाफौ के तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किया। बहन का सुहाग उजाड़कर फरार सुकेश के विरूद्ध धारा 302 भादवि का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया शुरू किया गया। देर शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुकेश को मानिकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।


