वाहन चालक लम्बी दूरी तय करने को लेकर परेशान
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हसनपुर चौक पर बनाए गए पुल को वर्षों बीतने के बाद भी आम जनता के लिए शुरू नहीं किया गया है

होडल। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हसनपुर चौक पर बनाए गए पुल को वर्षों बीतने के बाद भी आम जनता के लिए शुरू नहीं किया गया है जिसके कारण हसनपुर चौक और रेलवे चौक पर हमेशा जाम की स्थिती बनी रहती है।
जाम के कारण दिल्ली से आगरा की तरफ तथा कोसी से पलवल और दिल्ली की तरफ आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं राजमार्ग पर लगने वाले जाम आसपास की कालोनियों के लोग तथा दैनिक यात्रियों को भी आए दिन इस जाम के कारण मुशीबतों का सामना करना पड़ता है।
जाम के कारण कालोनी के बुुजुर्ग और बच्चों के लिए तो यहां से निकलना किसी खतरे के कम नहीं होता है। हालांकि प्राधिकरण द्वारा हसनपुर चौक और रेलवे चौक के पुल को आम जनता के लिए पिछने सप्ताह खोला भी गया था लेकिन अधिकारियों की उक्त योजना अभी सिरे नहीं चढ़ सकी जिसके कारण दोनों चौराहों के पुलों को बैरीकेट लगाकर दोबारा से बंद कर दिया गया है। प्राधिकरण द्वारा पुल के आसपास बेरीकेट आदि लगाकर इसे अवरुद्ध किया हुआ है जिसमें से दोपहिया वाहन तो दूर की बात बल्कि यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।
जिसके कारण आसपास की कालोनियों के लोगों तथा स्कूली वाहन और छात्रों को लम्बी दूरी तय कर अपने गंतव्य पहुंचना पड़ रहा है। इस पुल को आम जनता के लिए शुरू नहीं किया गया, लेकिन यहां पर कुछ रेहडी, फल तथा अन्य सामान की बिक्री करने वालों ने यहां अतिक्रमण अवश्य कर लिया है। लोगों द्वारा इस मामले की शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को की जा चुकी है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। उक्त चौराहों के बंद होने के कारण यहां से आने जानेवाले वाहन चालकों के साथ साथ मरीजों के वाहन तथा प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं।
जाम लगने का मुख्य कारण हसनपुर चौक पर बनाए गए पुल का शुरु नहीं किया जाना बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा उक्त चौराहें पर बने पुल को कई बार शुरू करने का प्रयास भी किया जा चुका है लेकिन हसनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों और पलवल की तरफ से आने वाले वाहनों के दबाव के कारण यहां जाम की स्थिति बन जाती है। जिसके कारण इन पुलों को दोबारा से बंद कर दिया गया है।
क्या कहते हैं लोग: जब हसनपुर चौक पर पुल लगभग तैयार हो चुका है तो आम जनता के लिए शुरु किया जाना चाहिए।
पुल बंद होने के कारण लम्बी दूरी तय कर घर पहुंचना पड़ता है। रात के समय तो विपरीत दिशा में चलने पर दुघर्टना का भय बना रहता है। हसनपुर चौक और रेलवे चौक पर बनाए गए पुल को शुरू कराने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है। हाल ही में इन पुलों को शुरु भी कर दिया गया था लेकिन अब दोबारा से दोनों पुलों को बंद कर दिया गया है जिसके कारण राजमार्ग पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


